WATCH: धोनी को चुनौती दे रहे थे पांड्या, मिली करारी हार
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. मोहाली में मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान धोनी और पांड्या के बीच 100 मीटर की रेस हुई. इस दौरान पांड्या ने भी अपना पूरा दमखम दिखाया, लेकिन वे 36 साल के धोनी को नहीं पछाड़ सके.
नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. मोहाली में मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान धोनी और पांड्या के बीच 100 मीटर की रेस हुई. इस दौरान पांड्या ने भी अपना पूरा दमखम दिखाया, लेकिन वे 36 साल के धोनी को नहीं पछाड़ सके.
मौजूदा समय में धोनी टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. क्रीज पर धोनी की फुर्ती देखते ही बनती है. यही वजह है कि उम्र में 12 साल छोटे हार्दिक पंड्या धोनी से नहीं जीत सके.
इससे पहले भी धोनी बीसीसीआई के यो-यो टेस्ट में टॉप स्कोरर में से एक रहे थे.
हालांकि दूसरे वनडे मुकाबले में धोनी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. धोनी के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 208 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 12 छक्के और 13 चौके शामिल हैं. इस तरह भारतीय टीम ने श्रीलंका को 393 रनों का विशाल लक्ष्य दिया.
इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज शखर धवन ने 68 रन बनाए जबकि श्रेयस अय्यर 88 रन बनाकर आउट हुए.