IND vs SA 2nd T20I: हार्दिक पांड्या फिर हुए 'ट्रोलिंग' का शिकार, जानें इस बार किस हरकत पर भड़के फैंस
Hardiak Pandya: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार होने पड़ा. तो आइए जानते हैं कि अचानक कैसे हार्दिक फैंस के निशाने पर आ गए.
![IND vs SA 2nd T20I: हार्दिक पांड्या फिर हुए 'ट्रोलिंग' का शिकार, जानें इस बार किस हरकत पर भड़के फैंस Hardik Pandya trolled after Enjoy From Other End Message To Arshdeep Singh in IND vs SA 2nd T20I Watch reaction IND vs SA 2nd T20I: हार्दिक पांड्या फिर हुए 'ट्रोलिंग' का शिकार, जानें इस बार किस हरकत पर भड़के फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/11/61390fb31d3ca4aa26180c8d51a252481731294086514582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardiak Pandya Trolled By Fans: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आईपीएल 2024 के दौरान जमकर ट्रोल किया गया था. मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के बाद हार्दिक फैंस के निशाने पर आए थे. हालांकि फिर 2024 टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन से हार्दिक ने सबको अपना दीवाना बना लिया था. लेकिन अब एक बार फिर फैंस ने हार्दिक को ट्रोल किया. तो आइए जानते हैं इस बार क्यों हार्दिक फैंस के निशाने पर आए.
इन दिनों भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया को दूसरे टी20 में हार झेलनी पड़ी. दूसरे टी20 में भारतीय टीम बैटिंग में पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दी. इसी बीच हार्दिक पांड्या का ओवर कॉन्फिडेंस उन्हें ले डूबा और फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
हुआ दरअसल कुछ यूं, पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 124/6 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान हार्दिक ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 39* रन बनाए. हालांकि उनकी पारी काफी धीमी रही. हार्दिक ने कुल 45 गेंदों का सहारा लिया. अंत में हार्दिक और अर्शदीप सिंह नाबाद रहे. पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर अर्शदीप ने सिंगल लेकर हार्दिक को स्ट्राइक पर पहुंचाया. स्ट्राइक पर पहुंचने के बाद हार्दिक ने अर्शदीप से कहा कि 'अब आप दूसरे छोर से एंजॉय करें.' हार्दिक की बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई.
इसके बाद पारी की आखिरी 10 गेंदें हार्दिक पांड्या ने ही खेलीं, जिसमें वह बल्ले से सिर्फ 6 रन ही स्कोर कर सके. बस इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए हार्दिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया. यहां देखें फैंस के रिएक्शन...
Hardik after saying "enjoy from other end" to Arshdeep after he took a single on 18.2 overs,
— Sharma_bharat🇮🇳 (@Bharat_Sh75) November 10, 2024
0 0 0 1B 0 0 0 0 2 4 😭😭 pic.twitter.com/BkfDTwW0xD
Hardik Pandya said to Arshdeep in the 19th over. ‘Enjoy now’
— Abhinav prakash (AP12) (@imabhi0012) November 10, 2024
But failed to touch 3 balls 🥹#INDvsSA #Hardik #Pandya pic.twitter.com/YxfHSVfR4N
Hardik said to Arshdeep ‘ just enjoy now’ after getting a strike. And in next 4 balls he scored 0 wd 0 0 1 that he was dropped in next over first ball
— AARPEE (@otanime_) November 10, 2024
What a clown
#Hardikpandya #INDvsSA pic.twitter.com/KQhNusOPFj
After watching hardik pandya 's batting today pic.twitter.com/SbKifk9tek
— memes_hallabol (@memes_hallabol) November 10, 2024
Hardik Pandya: Mein last tak khada rahunga to last ke 2 overs mein 40 run marunga
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) November 10, 2024
Surya Kumar yadav inning khatam hone ke baad: #INDvSA pic.twitter.com/YcYj8D6IJZ
खराब बैटिंग बनी टीम इंडिया की हार का कारण
मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 124/6 रन बोर्ड पर लगाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में 128/7 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें...
ENG vs WI: जोस बटलर के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने दर्ज की शानदार जीत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)