IND vs SA 2nd T20 Hardik Pandya Trolled: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच लो-स्कोरिंग साबित हुआ. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बैटिंग का न्योता मिला था, लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 124 रन ही बना पाई. भारतीय टीम को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में हार्दिक पांड्या की 39 रनों की पारी ने बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया, इसके बावजूद उन्हें ट्रोल होना पड़ा है. सोशल मीडिया फैंस यहां तक कि रोहित शर्मा की वापसी की मांग करने लगे हैं.


रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था, लेकिन उसके बाद वो क्रिकेट के छोटे प्रारूप से रिटायर हो गए थे. एक फैन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की और उसके कैप्शन में हार्दिक पांड्या को ट्रोल करते हुए लिखा, "रोहित शर्मा, प्लीज लौट आओ, किसी और की कप्तानी में मुझसे रन नहीं बन रहे."






दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार्दिक ने 39 रन बनाए, लेकिन यह पारी उन्होंने 45 गेंद में खेली. वो चाहे टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर रहे, लेकिन उन्हें 86.67 के स्ट्राइक रेट से खेलने के लिए ट्रोल होना पड़ रहा है. याद दिला दें कि हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में 144 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी चटकाए थे. दूसरी ओर जबसे सूर्यकुमार यादव टीम इडिया के कप्तान बने हैं, उसके बाद हार्दिक ने 7 पारियों में 189 रन बनाए हैं.


हार्दिक पांड्या दूसरे टी20 मैच में तब बल्लेबाजी करने आए जब भारतीय टीम महज 45 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. अभी पारी में 12 ओवर बाकी थे और पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी. ऐसी कठिन परिस्थितियों में भी हार्दिक ने 39 रन की धीमी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli: सचिन के इस रिकॉर्ड के सामने बच्चे हैं विराट, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इतिहास बदलना लगभग असंभव