IND vs SA T20 Series: IPL 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने के बाद हीरो बनकर उभरे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने एक फैसले के चलते सोशल मीडिया पर विलन बन गए. भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान 20वें ओवर में उन्होंने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को एक रन लेने से मना कर दिया था. वह स्ट्राइक अपने पास ही रखना चाहते थे. उनका यह फैसला क्रिकेट फैंस को नागवार गुजरा और इसीलिए सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर लताड़ लगाई गई.
20वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान ऋषभ पंत के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए थे. ओवर की दूसरी गेंद पर तो वह रन नहीं बना पाए लेकिन तीसरी गेंद पर वह एक रन निकालने में कामयाब रहे. अब स्ट्राइक हार्दिक पांड्या के पास थी. चौथी गेंद पर पांड्या ने छक्का जड़ डाला और पांचवीं गेंद पर डीप मिडविकेट पर शॉट खेला. यहां एक रन लिया जा सकता था लेकिन पांड्या ने इनकार कर दिया. पांड्या के इस फैसले से दिनेश कार्तिक हैरान नजर आए. ओवर की आखिरी गेंद पर पांड्या केवल दो रन बना पाए.
क्रिकेट के मैदान पर इस वाकिये के बाद सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आने शुरू हो गए. कोई पांड्या को अतिआत्मविश्वासी कह रहा था तो कोई कह रहा था कि क्या दिनेश कार्तिक को हार्दिक पांड्या पुछल्ला बल्लेबाज समझते हैं.
दिनेश कार्तिक IPL 2022 में स्ट्राइकर ऑफ दी सीजन रहे थे. उन्होंने 180 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन जमाए थे. इसीलिए उन्हें करीब 3 साल बाद टीम इंडिया में एंट्री मिली थी. फैंस उन्हें बल्लेबाजी करते देखना चाहते थे लेकिन वह 20वें ओवर में क्रीज पर आ सके. इसमें भी जब पांड्या ने उन्हें आखिरी गेंद खेलने का मौका नहीं दिया, तो कार्तिक के फैंस आग बबूला हो गए.
भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने महज 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. अफ्रीका के लिए डेविड मिलर (64) और रासी वान डेर डुसैं (75) ने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं थीं.
यह भी पढ़ें..
Asian Cup 2023 Qualifiers: मेजबानी में रहीं कमियां, भारत को मांगनी पड़ी कम्बोडिया से माफी