T20 World Cup: बुमराह के विश्व कप से बाहर होने पर आया हार्दिक पांड्या का रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा
T20 World Cup: चोट के चलते भारतीय टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं. बुमराह के विश्व कप से बाहर होने पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का रिएक्शन आया है.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम के लिए गेंदबाज़ी सबसे कमज़ोर कड़ी दिखाई दे रही है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाहर होने के बाद भारतीय टीम में चिंताए बढ़ गई हैं. ऑस्ट्रेलिया की तेज़ तर्रार और बाउंसी पिचों पर जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी वाला पेस अटैक कामयाब हो पाएगा या नहीं? ये अभी भी बड़ा सवाल बना हुआ है. इस बीच बुमराह के विश्व कप से बाहर होने पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का रिएक्शन आया है.
जसप्रीत बुमराह के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने उनके लिए एक बड़ा ही प्यार भरा ट्वीट किया. जसप्रीत बुमराह के लिए हार्दिक पांड्या का ये जेस्चर लोगों को खूब पसंद आया.
My Jassi 🦁 Come back stronger like you always do 👑❤️❤️ @Jaspritbumrah93
— hardik pandya (@hardikpandya7) October 3, 2022
जल्दी करो वपासी
हार्दिक पांड्या ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे जस्सी मज़बूती से वापसी करो जैसे तुम हमेशा करते हो.’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक क्राउन और दो हार्ट इमोजी भी जोड़ी हैं. वहीं, शुरु में उन्होंने एक शेर की इमोजी भी जोड़ी है.
अफ्रीका सीरीज़ में हुए थे चोटिल
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा टी20 सीरीज़ में चोटिल हुए थे. अब उनकी जगह इस सीरीज़ में मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया. वहीं अगर टी20 विश्व कप की बात करें तो, टी20 विश्व कप की टीम में मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को रिजर्व में रखा गया है. उनकी जगह टी20 विश्व कप इन दो खिलाड़ियों में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है. हालांकि, टी20 विश्व में कौन शामिल होगा. इस बात को लेकर अभी बीसीसीआई की तरफ से किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
बता दें कि इससे पहले एशिया कप 2022 के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा घुटने की चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे. पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी. वहीं, इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 अभ्यास मैच खेलेगी.
ये भी पढ़ें: