सिर्फ 200 रुपये में क्रिकेट खेलते थे Hardik Pandya, फिर पलटी किस्मत और बन गए 170 करोड़ की संपत्ति के मालिक
Hardik Pandya Net Worth: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपने तलाक की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. आज भले ही हार्दिक करोड़पति हैं, लेकिन एक समय वह सिर्फ 200 रुपये में क्रिकेट खेलते थे.
![सिर्फ 200 रुपये में क्रिकेट खेलते थे Hardik Pandya, फिर पलटी किस्मत और बन गए 170 करोड़ की संपत्ति के मालिक Hardik Pandya used to play cricket for just Rs 200 then his luck changed and he became owner of property worth Rs 170 crore सिर्फ 200 रुपये में क्रिकेट खेलते थे Hardik Pandya, फिर पलटी किस्मत और बन गए 170 करोड़ की संपत्ति के मालिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/6925832c5e162e83284cf62899efc96c1721354615041936_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardik Pandya Net Worth: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक से अलग हो गए हैं. गुरुवार को उन्होंने सार्वजनिक रूप से तलाक का एलान किया. हार्दिक के तलाक की खबर कंफर्म होते ही लोग उनकी नेटवर्थ जानने में लग गए हैं. दरअसल, कानून के मुताबिक, अब हार्दिक को नताशा को मेंटेनेंस के रूप में कुछ रकम देनी होगी. आपको बता दें कि भले ही हार्दिक आज करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन एक समय वह सिर्फ 200 रुपये में क्रिकेट खेलते थे.
बेहद गरीब परिवार से आते हैं हार्दिक
हार्दिक पांड्या भले ही आज करोड़ों की घड़ियां पहनते हैं और महंगी महंगी गाड़ियों में घूमते हैं, लेकिन उनका बचपन काफी गरीबी में बीता है. 11 अक्टूबर, 1993 को गुजरात के सूरत में जन्में हार्दिक एक समय 200 रुपये में टेनिस क्रिकेट खेलते थे. दरअसल, हार्दिक के पिता को अपने बेटों का करियर बनाने के लिए सूरत से वडोदरा शिफ्ट होना पड़ा था. फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके पास क्रिकेट का सामान खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हुआ करते थे. इसलिए हार्दिक और उनके भाई कृणाल, ट्रकों में बैठकर गुजरात के अलग-अलग गांव जाते और 200 रुपये कमाने के लिए लोकल टेनिस टूर्नामेंट में खेलते थे. इससे वो क्रिकेट का सामान खरीद पाते थे.
आज इतनी संपत्ति के मालिक हैं हार्दिक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या कुल 170 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. हालांकि, कुछ रिपोर्ट में हार्दिक की संपत्ति करीब 100 करोड़ ही बताई गई है. हार्दिक को बीसीसीआई से एक वनडे मैच खेलने के करीब 20 लाख रुपये और टी20 मैच खेलने के 15 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं आईपीएल से वह सालाना लगभग 15 करोड़ रुपये कमाते हैं. इसके अलावा हार्दिक कई बड़े ब्रांड को एंडोर्स कर काफी मोटी कमाई करते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)