Hardik Pandya Natasa White Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 14 फरवरी को अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविच के साथ उदयपुर में दोबारा शादी की है. उनकी इस शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सूर्खियां बटौर रही हैं. इसी बीच एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक पांड्या अपनी वाइफ नताशा के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, बॉलीवुड के एक लोकप्रिय फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हार्दिक की शादी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में मानव ने लिखा - एक खूबसूरत शादी की एक झलक (हिंदी अनुवाद). इस वीडियो में एक शानदार शाम का सीन दिखाई दे रहा है, जहां एक खुले आसमान के नीचे बहुत सारे लोग मौजूद हैं और बीच में हार्दिक अपनी पत्नी नताशा के साथ 'रांझना हुआ मैं तेरा' गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो वाकई में काफी सुंदर लग रहा है. इस वीडियो पर फैन्स भी अलग-अलग तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
हार्दिक ने शेयर किया थी पिक्चर्स
हार्दिक ने भी शादी के बाद अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से कुछ पिक्चर्स शेयर की थी. हार्दिक ने पिक्चर्स के साथ कैप्शन में लिखा था कि, हमने तीन साल पहले ली गई कसमों को एक बार फिर से दोहराकर प्यार के इस द्वीर पर वेलैंटाइन डे मनाया है. हम अपने इस प्यार को अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाकर वाकई धन्य हो गए हैं.
आपको बता दें कि हार्दिक ने तीन साल पहले मई 2020 में नताशा के साथ कोर्ट मैरिज की थी. उस वक्त कोरोना का प्रकोप काफी ज्यादा था, इसलिए हार्दिक इतनी धूमधाम से शादी नहीं कर पाए थे. इस बार हार्दिक ने नताशा के साथ ईसाई धर्म के तमाम रीति रिवाजों के अनुसार शादी की है.
हार्दिक की शादी में उनके भाई कृणाल पांड्या, भाभी पंखुड़ी शर्मा समेत उनका पूरा परिवार और कई दोस्त शामिल हुए थे. भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार बल्लेबाज ईशान किशन ने भी उदयपुर से अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी अपलोड की थी, जिसमें उन्होंने हार्दिक और नताशा की शादी का जिक्र किया था.