हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल की शादी में सचिन तेंदुलकर का हुआ 'स्वैग से स्वागत'
हार्दिक के भाई के रिसेप्शन में कई खास मेहमान शरीक हुए लेकिन सबसे ज्यादा खास मेहमान रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर.
![हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल की शादी में सचिन तेंदुलकर का हुआ 'स्वैग से स्वागत' Hardik Pandya welcomes Sachin Tendulkar at brother Krunal’s wedding, watch video हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल की शादी में सचिन तेंदुलकर का हुआ 'स्वैग से स्वागत'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/28220507/krunal-pandya-5-759.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: यह हफ्ता भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की शादी से भरा रहा. जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली की रिसेप्शन हुई है जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को भी इनवाइट किया और फिल्म इंडस्ट्री से भी लोगों को बुलाया था. वहीं दूसरी तरफ, हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने मुंबई में ग्रर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा से शादी की.
क्रुणाल पांड्या के रिसेप्शन में भारतीय टीम के सदस्य और मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाज के एल राहुल पहुंचे. इस अवसर पर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में छाप छोड़ने वाले बॉलर जयदेव उनादकट, इरफान पठान, पार्थिव पटेल और किरेण मोरे भी शामिल हुए.
वैसे तो इस रिसेप्शन में कई खास मेहमान शरीक हुए लेकिन सबसे ज्यादा खास मेहमान रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर. हार्दिक के भाई के रिसेप्शन में अकेले ही पहुंचे थे. इस दौरान हार्दिक ने स्वयं बाहर आकर सचिन का स्वागत किया. नीचे दिए वीडियो में आप भी देखें..
मुंबई इंडियन्स की मालिक और रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी भी अपने परिवार के साथ इस रिसेप्शन में शामिल हुए. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या के रिसेप्शन में शरीक हुए.
आपको बता दें कि निजी तौर पर बिग बी हार्दिक पांड्या को बहुत पसंद करते हैं.
Picture with Ambani and family!❤???? . #pkdiwedding #peekaywedding #krunalwedspankhuri . Follow-@hardikpandya93_fanclub A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93_fanclub) on
आपको बता दें कि हार्दिक और क्रुणाल पांड्या आईपीएल में एक ही टीम से खेलते हैं. जबकि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के खिलाड़ी हैं वहीं उनके भाई क्रुणाल पांड्या भारतीय ए टीम के सदस्य हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या भी खेलने वाले हैं. यह श्रृंखला 5 जनवरी 2018, से खेली जाने वाली हैं इसमें तीन टेस्ट, 6 वन-डे और तीन टी-20 मैच हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)