Hardik Pandya: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शानदार गेंदबाजी की. इस भारतीय ऑलराउंडर ने 24 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं, स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 60 रन देकर 3 खिलाड़ियों आउट किया. अब हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार गेंदबाजी का क्रेडिट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दिया. मेजबान इंग्लैंड की पूरी टीम 259 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह भारत को सीरीज जीतने के लिए 260 रन बनाने हैं.


'रोहित का वर्कलोड मैनेज का तरीका शानदार'


हार्दिक पांड्या ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान का वर्कलोड मैनेज करने का तरीका शानदार है. उन्होंने कहा कि मैच के दौरान मैंने अपनी गेंदबाजी प्लान में बदलाव किया. दरअसल, शॉर्ट बॉल को मैंने विकेट टेकिंग बॉल के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू किया. पांड्या ने आगे कहा कि मेरी 2 शॉर्ट बॉल को लियम लिविंगस्टोन ने छक्के के लिए भेजा, लेकिन मैं अपने प्लान के मुताबिक चलता रहा और आउट करने में सफल रहा.


कप्तान बटलर ने खेली अहम पारी


वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और जो रूट बिना कोई रन बनाए आउट हो गए, लेकिन कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने 80 गेंदो पर 60 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा जेसन रॉय (Jason Roy) ने 41 जबकि मोईन अली (Moeen Ali) ने 34 रनों का योगदान दिया. क्रेग ऑवरटन (Craig Overton) ने 32 रनों की अहम पारी खेली. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के अलावा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 2 जबकि रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 1 खिलाड़ी को आउट किया.


ये भी पढ़ें-


Video: पहले दौड़े फिर मारी स्लाइड...जडेजा ने लपका बटलर का हैरतअंगेज कैच; चीते सी फूर्ति देख सभी रह गए हैरान


IND vs ENG 3rd ODI Live: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, 16 रन बनाकर आउट हुए सूर्यकुमार