नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्तांकोविक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. पांड्या जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बिजी हैं, वहीं नताशा सोशल मीडिया के जरिए खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. नताशा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
फैन्स भी उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोज आने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. हाल ही में नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेटे अगस्त्य के साथ खेलती नजर आ रही हैं. दोनों का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नताशा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''हमारे खेलने का समय.'' इस वीडियो को अबतक लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इससे पहले हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनकी पत्नी नताशा और बेटा अगस्त्य मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करते हुए नजर आए थे. दोनों ने इस दौरान मुंबई की टी-शर्ट भी पहनी हुई थी. इस तस्वीर ने भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोरी थी.
बता दें कि हार्दिक पांड्या फिलहाल आईपीएल (IPL 2020) के लिए यूएई में हैं. पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. मुंबई इंडियंस ने इस आईपीएल सीजन में अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें से एक में उसे हार झेलनी पड़ी है जबकि एक में उसने जीत दर्ज की है. पॉइंट टेबल में मुंबई की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है.