Natasa Stankovic: तलाक की खबरों के बीच बेटे अगस्त्य के साथ घर लौटीं हार्दिक की वाइफ नताशा, खुद सर्बिया जाने का दिया हिंट
Hardik Pandya Wife Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने अपने घर सर्बिया जाने का हिंट दिया है. वह बेटे अगस्त्य के साथ मुंबई से निकलीं.
Natasa Stankovic Left For Serbia: हार्दिक पांड्या बीते कुछ वक़्त से चर्चाओं में बने हुए. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर हार्दिक ने खूब सुर्खियां बटोरीं. अब हार्दिक भारतीय टी20 टीम के अगले कप्तान नहीं बनने को लेकर चर्चा में आ चुके हैं. इसी बीच भारतीय ऑलराउंडर की पत्नी नताशा को मुंबई छोड़कर जाते हुए देखा गया. नताशा ने अकेले मुंबई नहीं छोड़ा बल्कि बेटे अगस्त्य के साथ निकलीं. उन्होंने सर्बिया जाने का हिंट दिया. बीते कुछ वक़्त से हार्दिक पांड्या और नताशा के बीच तलाक की खबरें तेज़ हैं और ऐसे में नताशा का बेटे के साथ मुंबई से बाहर जाना कुछ सही संकेत नहीं दे रहा है.
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने 2020 में सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी. सर्बिया की रहने वाली नताशा बॉलीवुड में काम करने का इरादा लेकर भारत आई थीं. नताशा ने बॉलीवुड में मॉडिंग और एक्टिंग में सफलता भी हासिल की. इसी बीच उनकी हार्दिक पांड्या से शादी हो गई. जैसा कि पहले बताया गया कि दोनों की तलाक की खबरें तेज़ हैं, ऐसे में नताशा का सर्बिया जानें का संकेत बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.
नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बैग पैक करते हुए दिख रही हैं इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए नताशा ने लिखा, "यह साल का वह टाइम है." इस कैप्शन के साथ नताशा ने प्लेन और घर का इमोजी भी लगाया. ऐसे में फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि वह अपने घर सर्बिया जा रही हैं. हालांकि यह सिर्फ फैंस का अनुमान है. इस स्टोरी के बाद नताशा को एयरपोर्ट पर बेटे अगस्त्य के साथ स्पॉट भी किया गया.
हार्दिक पांड्या को कप्तानी मिलने पर लटकी तलवार
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई भारत की टी20 टीम के लिए पर्मानेंट कप्तान तलाश रही है. 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या उपकप्तान के रूप में नज़र आए थे, जिसके बाद यह लगभग कंफर्म हो गया था कि रोहित के बाद हार्दिक ही टीम इंडिया के टी20 कप्तान बनेंगे, लेकिन अब चीज़ें बदल गई हैं. अब टी20 कप्तान बनने के लिए सूर्यकुमार यादव का नाम काफी ऊपर दिख रहा है. हार्दिक की उपलब्धता कप्तानी के लिए बड़ा मुद्दा बन रही है.
ये भी पढे़ं...