IND vs IRE 2nd T20 : भारत और आयरलैंड (Ireland vs India) के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला (India vs Ireland 2nd T20) मंगलवार को खेला जाएगा. यह मैच दी विलेज, डबलिन (The Village, Dublin) में रात 9 बजे शुरू होगा. भारत ने सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से जीत लिया था. अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी कप्तानी में दूसरा टी20 मैच जीत लेते हैं तो वह 3 दिग्गज भारतीय कप्तानों को पीछे छोड़ देंगे.


इन खिलाड़ियों को पछाड़ेंगे
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 में भारत की कप्तानी करने वाले 9वें कप्तान हैं. उनसे पहले आठ दिग्गज टी20 में भारत की कमान संभाल चुके हैं. दूसरे टी20 में जीत दर्ज करते ही हार्दिक पांड्या दो टी20 मुकाबले जीतने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे. उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में टीम इंडिया 1-1 टी20 मैच जीती है. ऐसे में आखिरी मैच जीतते ही पांड्या इन खिलाड़ियों को पछाड़ देंगे.


टी20 में बतौर कप्तान भारतीय खिलाड़ियों के रिकॉर्ड



  • वीरेंद्र सहवाग: मैच 1 (जीत- 1 , हार- 0)

  • एमएस धोनी: मैच 72 (जीत- 41 , हार- 28)

  • सुरेश रैना: मैच 3 (जीत- 3 , हार- 0)

  • अजिंक्य रहाणे: मैच 2 (जीत- 1 , हार- 1)

  • विराट कोहली: मैच 50 (जीत- 30 , हार- 16)

  • रोहित शर्मा: मैच 28 (जीत- 24 , हार- 4)

  • शिखर धवन: मैच 3 (जीत- 1 , हार- 2)

  • ऋषभ पंत: मैच 5 (जीत- 2 , हार- 2)

  • हार्दिक पांड्या: मैच 1 (जीत- 1, हार- 0)


ये भी पढ़ें...


ENG vs NZ 3rd Test: जो रूट ने स्विच हिट पर जड़ा शानदार सिक्स, कीवी टीम से लेकर कमेंटेटर तक सब हैरान, Watch Video


Umran Malik के गेंद संभालने से पहले ही आउट ऑफ कंट्रोल हो गया था स्पीडोमीटर, सोशल मीडिया पर कुछ यूं आए रिएक्शन