Hardik Pandya: आईपीएल 2024 से पहले इस बात की खबरें ज़ोरों पर हैं कि हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में वापसी कर सकते हैं. गुजरात टाइटंस को उनके डेब्यू सीज़न में खिताब जिताने वाले हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हो सकती है. इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कमान संभाल सकते हैं. 


एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे. पूर्व अफ्रीकी दिग्गज ने ये भी कहा कि रोहित शर्मा पर टीम इंडिया की कप्तानी का दवाब हो सकता है. ऐसे में हार्दिक पांड्या मुंबई की कप्तानी कर रोहित शर्मा का दवाब कम कर सकते हैं. डिविलियर्स ने कहा कि हार्दिक पांड्या को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना भी पसंद था.


गुजरात टाइंटस के लिए कामयाब कप्तान साबित हुए हार्दिक पांड्या


हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने 2022 के ऑक्शन में 15 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. हार्दिक ने गुजरात की कमान संभाली और अपनी कप्तानी में फ्रेंचाइज़ी को डेब्यू सीज़न में ही चैंपियन बना दिया. इतना ही नहीं उन्होंने 2022 के टूर्नामेंट में कप्तानी के अलावा गेंद और बल्ले से भी कमाल किया था. बैटिंग में उन्होंने 15 पारियों में 487 रन बनाए थे और बॉलिंग में 8 विकेट झटके थे. 


इसके बाद 2023 में एक हार्दिक ने अपनी कप्तानी में एक फिर गुजरात की टीम को फाइनल में पहुंचाया. हालांकि इस बार गुजरात टाइटंस को खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 


अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर 


बता दें कि 2015 में अनकैप्ड प्लेयर के रूप में आईपीएल डेब्यू करने वाले हार्दिक पांड्या अब तक टूर्नामेंट में कुल 123 मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 115 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 30.38 की औसत और 145.86 के स्ट्राइक रेट से 2309 रन बनाए हैं. वहीं 81 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 33.26 की औसत से 53 विकेट झटके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने पुराने दिनों को किया याद, कहा- मेरे पास किट के लिए...