IPL 2025, Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के शुरू होने में अभी काफी वक्त बाकी है. हालांकि, फिर अभी से आईपीएल 2025 को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. फैंस भी आईपीएल 2025 से जुड़ा हर अपडेट जानना चाह रहे हैं. इस बीच आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. दरअसल, हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा हुआ है. 


हार्दिक पर लगा था एक आईपीएल मैच का बैन और लाखों का जुर्माना


आईपीएल 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में हार्दिक पांड्या ने बड़ी गलती कर दी थी. दरअसल, हार्दिक की मुंबई इंडियंस समय पर अपने 20 ओवर नहीं कर पाई थी, जिसके बाद आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने नियमों के हिसाब से हार्दिक पांड्या पर 30 लाख रुपये जुर्माना और एक मैच का बैन लगा दिया था. 


आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेलेंगे हार्दिक 


आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था. मुंबई की टीम समय पर अपने 20 ओवर नहीं कर पाई थी, जिसकी वजह से हार्दिक पर एक्शन लिया गया. बता दें कि पूरे सीजन में मुंबई ने तीसरी बार ऐसा किया था, इसी वजह से हार्दिक पर एक मैच का बैन भी लगाया गया. अब 2024 में मुंबई को अगला मैच नहीं खेलना था, इसी कारण हार्दिक आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. 


स्लो ओवर रेट की वजह से बैन झेलने वाले दूसरे कप्तान हैं हार्दिक 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल में स्लो ओवर रेट की वजह से बैन झेने वाले हार्दिक पांड्या दूसरे कप्तान हैं. हार्दिक से पहले आईपीएल 2024 में ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन लगा था. पंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ करो या मरो के मैच में नहीं खेल पाए थे.