IND vs SL: क्या श्रीलंका के खिलाफ भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वापसी करेंगे? जानें लेटेस्ट अपडेट
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे. जिसके बाद इस ऑलराउंडर को मैदान छोड़ना पड़ा था. हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेले.
![IND vs SL: क्या श्रीलंका के खिलाफ भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वापसी करेंगे? जानें लेटेस्ट अपडेट Hardik Pandya Will Not Play In IND vs SL Match World Cup 2023 Latest Sports News IND vs SL: क्या श्रीलंका के खिलाफ भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वापसी करेंगे? जानें लेटेस्ट अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/7377cef4664b0019341e0e488fa5b1141698835829345428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardik Pandya Injury: गुरूवार को टीम इंडिया के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. लेकिन क्या इस मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खेलेंगे? दरअसल, हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे. जिसके बाद इस ऑलराउंडर को मैदान छोड़ना पड़ा था. हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेले. लेकिन क्या श्रीलंका के खिलाफ वापसी करेंगे?
हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे
बहरहाल, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या का नहीं होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, भारतीय टीम अच्छी स्थिति में है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. लेकिन हार्दिक पांड्या का नहीं खेल पाना टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या कब तक वापसी करते हैं. भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले श्रीलंका के अलावा साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी.
प्वॉइंट्स टेबल में भारत और श्रीलंका कहां है?
भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. टीम इंडिया के 6 मैचों में 12 प्वॉइंट्स है. भारत का सेमीफाइनल में खेलना तकरीबन तय है. वहीं, श्रीलंकाई टीम की बात करें तो यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में तासवें नंबर पर काबिज है. अब तक श्रीलंका ने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह श्रीलंका के 2 प्वॉइंट्स है. अब श्रीलंकाई टीम भारत के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें-
WATCH: पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल का दौर जारी, लाइव शो में जाका अशरफ पर बरसे शाहिद अफरीदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)