IND vs PAK: एशिया कप (Asia Cup) में रविवार रात को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने रोमांचक जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पहले तो पाक टीम को महज 147 रन पर ऑलआउट कर दिया और इसके बाद 20वें ओवर में दो गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. एक वक्त यह मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था, हालत यह थी कि मैच कहीं भी मुड़ सकता था लेकिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए जीत भारत की झोली में डाल दी.
भारतीय टीम को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 32 रन की जरूरत थी. यहां से हार्दिक ने विस्फोटक बल्लेबाजी शुरू की और मैच को आखिरी तक ले गए. अब आखिरी तीन गेंदों में जीत के लिए 6 रन बनाने थे. यहां स्पिनर मोहम्मद नवाज ने बॉल डाली और हार्दिक ने लॉन्ग ऑन पर सपाट सिक्स जड़ डाला. विनिंग सिक्स के साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ी और स्टाफ डगआउट में खड़े होकर तालियां बजाने लगे. स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस भी झूम उठे.
हार्दिक पांड्या रहे 'प्लेयर ऑफ दी मैच'
इस मैच में जीत के नायक हार्दिक पांड्या रहे. उन्होंने पहले गेंदबाजी में दम दिखाया और फिर बल्लेबाजी में कोहराम मचा दिया. हार्दिक ने चार ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए. बाद में उन्होंने 17 गेंद पर ताबड़तोड़ 33 रन बनाकर टीम इंडिया को मैच में जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही एशिया कप 2022 के ग्रुप-ए में भारतीय टीम टॉप पर आ गई है.
यह भी पढ़ें...