लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फिलहाल अपने छोटे से परिवार में मशगूल हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बेटे अगस्त्या के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में हार्दिक एक पूल में नजर आ रहे हैं. उन्होंने बेटे को गोद में उठाकर रखा है और उसकी हरकतों पर खूब ठहाके लगाकर हंस रहे हैं. हार्दिक ने खुद यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने इस वीडियो का कैप्शन दिया है, 'कूलेस्ट वाटर बेबी'






हार्दिक पांड्या फिलहाल 100% फिट नहीं हैं और इसी कारण भारतीय टीम से बाहर हैं. वह आखिरी बार पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में नजर आए थे. इसके बाद न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिया गया. श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी-20 और टेस्ट सीरीज में भी वे टीम इंडिया की स्क्वॉड से बाहर हैं.


श्रीलंका के खिलाफ टीम के ऐलान के वक्त जब राष्ट्रीय चयन समिती के चेयरमैन चेतन शर्मा से हार्दिक को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि हार्दिक पर तभी विचार किया जाएगा, जब वह 100% फिट होंगे. चेतन शर्मा ने कहा था, 'निश्चित तौर पर हार्दिक टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. जब हम पाएंगे कि वह 100 फीसदी फिट हो गए हैं और गेंदबाजी कर रहे हैं, तो उन्हें फिर से टीम में शामिल करने पर विचार किया जाएगा.'


फिलहाल हार्दिक ने गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है. आए दिन सामने आ रहे उनके वीडियो में वह फिट भी नजर आ रहे हैं. अपनी 100 फीसदी फिटनेस साबित करने के लिए उनके पास रणजी ट्रॉफी जैसा टूर्नामेंट है लेकिन वह इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं. क्रिकेट फैंस अब शायद उन्हें सीधे IPL में देख पाएंगे.


यह भी पढ़ें..


Ranji Trophy में भी फ्लॉप रहा पुजारा का बल्ला, शून्य पर लौटे पवेलियन; फैंस कर रहे जमकर खिंचाई


IND vs WI T20 Series: तीसरे मैच में नजर नहीं आएंगे ऋषभ पंत, श्रीलंका के खिलाफ भी टी-20 सीरीज से रहेंगे बाहर