हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के एक ऐसे कूल खिलाड़ी हैं जिन्हें कैरेबियन स्टाइल काफी पसंद है. यानी की कलरफुल कपड़े, गोल्ड, टैटू, गॉग्स ये सबकुछ हार्दिक पंड्या को एक अलग स्टाइल वाला क्रिकेटर बनाता है. अब इस क्रिकेटर ने एक और नया टैटू गुदवाया है. पंड्या ने अपने नए टैटू को शनिवार को अपने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल पर शेयर किया जिसके बाद इंटरनेट पर लोग उनके टैटू के दीवाने हो गए.


हार्दिक पंड्या को आखिरी बार एक्शन में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में देखा गया था जहां टीम न्यूजीलैंड के हाथों हार गई थी. पंड्या को अगले महीने से शुरू होने वाले वेस्टइंडीडज दौरे से आराम दिया गया है और वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

पंड्या ने वर्ल्ड कप 2019 में 9 मैचों में कुल 266 रन बनाए थे तो वहीं 10 विकेट भी लिए. वर्ल्ड कप वो एक ऑलराउंडर के तौर पर गए थे जहां उनके कंधों पर काफी बोझ था. अब टीम ने उनको इस दौरे के लिए आराम देने का फैसला किया है.


हार्दिक पंड्या के भाई कृणाल पंड्या को इस बार टीम में जगह मिली है. हार्दिक पंड्या ने कुल 11 टेस्ट, 54 वनडे और 38 टी20 खेला है इस दौरान उन्होंने कुल 1700 रन बनाए हैं और 100 विकेट लिए हैं.