WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबलों के इतर एक ICC वीडियो शूट के दौरान कुछ खिलाड़ियों से एक सवाल किया गया. इस सवाल में इन खिलाड़ियों से पूछा गया कि अगर आपको टीम इंडिया से किसी एक प्लेयर को चुराने का मौका मिले तो आप किसे चुराएंगे. इस सवाल के जवाब में पांच विदेशी खिलाड़ियों ने एक ही शख्स का नाम लिया और वो शख्स विराट कोहली रहे.
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवान कॉनवे, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन, इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक और पाकिस्तान के हारिस रऊफ व हसन अली ने इस सवाल के जवाब में विराट कोहली कहा. इन पांचों खिलाड़ियों ने इस जवाब के पीछे का कारण भी बताया.
गौरतलब है कि विराट कोहली वर्तमान में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. भारत ही नहीं, दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग है. वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. विराट अपने खेल के साथ-साथ अपने आक्रामक रवैये और मस्तमौला मिजाज के चलते इतने पसंद किए जाते हैं.
25000 से ज्यादा रन
34 वर्षीय विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 25000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह पांचवें पायदान पर हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 8676 रन, टी20 इंटरनेशनल में 4008 रन और वनडे क्रिकेट में 13083 रन दर्ज हैं. टेस्ट में जहां विराट के नाम 29 शतक है, वहीं वनडे में वह 47 शतक जड़ चुके हैं. वह वनडे क्रिकेट में सचिन के शतकों (49) का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं.
फॉर्म में जबरदस्त वापसी
विराट कोहली पिछले एक साल से शानदार लय में है. इससे पहले ढाई साल का वक्त ऐसा भी आया था जब विराट के बल्ले से रन ही नहीं निकल पा रहे थे. खराब परफॉर्मेंस के कारण उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी भी छोड़नी पड़ी थी. उन्होंने पिछले साल हुए एशिया कप 2022 से लय में वापसी की और तब से लगातार उनका बल्ला ताबड़तोड़ रन उगल रहा है.
यह भी पढ़ें...