Haris Rauf Speed In PSL 2023 Video: पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ अपनी तेज़ रफ्तार गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के क्वालिफायर मैच में उन्होंने इस बात का मुज़ाहिर पेश किया. इस मैच में उन्होंने हारिस ने अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों भौचक्का कर दिया. पीएसएल का पहला क्वालिफायर मैच लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया. इस मैच में हारिस रऊफ ने 154 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कीरोन पोलार्ड और 150.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से खुशदिल शाह के डंडे बिखेरे.


रऊफ ने बरापाया रफ्तार का कहर


लाहौर कलंदर्स के इस तेज़ गेंदबाज़ का वीडियो पीएसएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले वो मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज़ को कीरोन पोलार्ड को अपनी तेज़ रफ्तार से चकमा देते हैं और स्टंप्स बिखेर देते हैं. पोलार्ड का ऑफ स्टंप काफी दूर जाकर गिरता है. इसके बाद वो मुल्तान सुल्तांस के दूसरे बल्लेबाज़ खुशदिल शाह के स्टंप्स उड़ाते हैं. 


पोलार्ड को बोल्ड करने के लिए रऊफ की गेंद की रफ्तार 154 किमी प्रति घंटे की होती है और खुशिदल का डंडा वो 150.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर उड़ाते हैं. यह वाक़या पहली पारी के आखिरी ओवर में होता है. ओवर की दूसरी गेंद पर वो 57 रनों पर पोलार्ड की पारी समाप्त करते हैं और अगली ही गेंद पर वो खुशिदल शाह को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज देते हैं.


मैच हारी लाहौर कलंदर्स


इस मैच में लाहौर कलंदर्स को 84 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की ओर से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स 14.3 ओवर में महज़ 76 रनों पर आलआउट हो गई. 


मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल 3 ओवर में 20 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए और उसामा मीर ने 2 ओवरों में 12 देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, अनवर अली, अब्बास अफरीदी, एहसानुल्लाह और कीरोन पोलार्ड से हाथ 1-1 सफलता लगी. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS ODI: टीम इंडिया में किसको मिलेगी ऋषभ पंत की जगह? ये दो दिग्गज हैं दावेदार