पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने झटका दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हारिस रऊफ का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. हारिस रऊफ को विदेशी लीग में खेलने के लिए एनओसी भी नहीं दी जाएगी. हारिस रऊफ ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैच खेलने से इंकार कर दिया था. इसी बात पर पीसीबी खफा हुआ है और हारिस रऊफ के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जुलाई 2024 तक हारिस रऊफ किसी भी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकते हैं.
नसीम शाह के चोटिल होने के बाद पीसीबी हारिस रऊफ को टेस्ट टीम में शामिल करना चाहता था. लेकिन हारिस रऊफ ने कहा कि वो टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं. चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज ने हारिस रऊफ के नहीं खेलने की जानकारी दी थी. रियाज ने कहा था, ''रऊफ ने पहले टेस्ट खेलने के लिए हामी भरी थी. लेकिन सिलेक्शन के टाइम पर रऊफ पीछे हट गए. रऊफ ने फिटनेस और वर्कलोड का हवाला देकर नाम वापस ले लिया. रऊफ के नहीं खेलने की वजह से टीम का कॉम्बिनेशन खराब हुआ.''
रऊफ के खिलाफ इसलिए हुई कार्रवाई
पीसीबी ने रियाज पर एक्शन लेते हुए कहा, ''हमने इस मामले पर कार्रवाई करने का फैसला किया है. एक दिसंबर 2023 से हारिस रऊफ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया है. रऊफ को जवाब देने का वक्त दिया गया था. लेकिन जो जवाब मिला है पीसीबी उस से सहमत नहीं है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट होते हुए कोई खिलाड़ी टेस्ट खेलने से इंकार नहीं कर सकता है.''
इस विवाद के बाद हालांकि रऊफ को बिग बैश लीग में खेलने की परमिशन दी गई थी. लेकिन अब रऊफ के लिए मुश्किल बढ़ गई है. हालांकि इस कार्रवाई के बावजूद हारिस रऊफ इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.