Wahab Riaz vs Haris Rauf: पाकिस्तान के मैच जिताऊ तेज गेंदबाज हारिस रऊफ क्या अब कभी पाकिस्तान के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे? पिछले दो दिनों में सोशल मीडिया पर इस सवाल की बाढ़ सी आई हुई है. यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनर्ता वहाब रियाज ने रऊफ को लेकर एक बड़ी बात कही थी. इसमें पाकिस्तान टीम से बाहर निकालने की धमकी तक का इशारा किया गया था.
दरअसल, यह पूरी कहानी हारिस रऊफ के एक फैसले के कारण शुरू हुई थी. दिसंबर में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए जाना है लेकिन हारिस रऊफ ने इस सीरीज में खेलने से मना कर दिया था. रऊफ ने वर्क लोड और फिटनेस का हवाला देते हुए इस दौरे पर न जाने का फैसला किया था. जब पाकिस्तान की चयन समिती को इस बात का पता चला तो उन्होंने रऊफ के इस फैसले पर ऐसा रिएक्शन दिया जो आर या पार की लड़ाई वाला लगता है.
मानों चयन समिति ने रऊफ से हमेशा के लिए किनारा कर लिया हो
अगर कोई खिलाड़ी किसी कारण से किसी दौरे पर नहीं जाना चाहता है तो इस बात को चयन समिति के सदस्यों तक ही सीमित रखा जाता है लेकिन हारिस रऊफ के इस फैसले को पाकिस्तान की चयन समिति ने सार्वजनिक कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद चयन समिति के अध्यक्ष वहाब रियाज ने हारिस के बारे में इतना कुछ कह दिया, जिसके बाद ऐसा लगा जैसे मानों चयन समिति ने हमेशा के लिए ही रऊफ से किनारा कर लिया हो.
हारिस रऊफ के लिए क्या-क्या बोले वहाब रियाज?
वहाब रियाज ने कहा, 'दो दिन पहले हारिस ने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध हैं, फिर कल रात उन्होंने फिटनेस और वर्क लोड का हवाला देते हुए मना कर दिया. मैंने और हफीज ने उन्हें समझाया कि कोच और कप्तान चाहते हैं कि आप ऑस्ट्रेलिया में खेलें. हमनें उन्हें भरोसा भी दिलाया कि एक दिन में उनसे 10-12 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई जाएगी. लेकिन वह नहीं माने.'
वहाब ने बताया, 'हमने टीम फिजियो और ट्रेनर से हारिस की फिटनेस को लेकर बातचीत की तो जवाब मिला कि हारिस पूरी तरह फिट हैं. हमें लगता है कि एक केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी को इस तरह अपने कदम पीछे नहीं खींचने चाहिए थे. नसीम, हसनैन और एहसानुल्लाह चोट के कारण गैर मौजूद हैं. ऐसे में रऊफ को त्याग करने की जरूरत थी. उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलना चाहिए था.' रियाज ने आखिरी में कहा, 'कोई भी खिलाड़ी हो और वह कितना ही बड़ा क्यों न हो, अगर वह पाकिस्तान टीम को प्राथमिकता नहीं दे रहा है तो वह भविष्य के लिए हमारी योजनाओं में शामिल नहीं रहेगा.'
पुराना है पाकिस्तान में खिलाड़ियों का करियर तबाह करने का सिलसिला
वहाब की चेतावनी के बाद पाकिस्तान में न्यूज चैनल्स से लेकर सोशल मीडिया तक हड़कंप मच गया. हर कहीं यही चर्चा चल रही है कि क्या पाकिस्तान की चयन समिति और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हारिस रऊफ के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये से ख़फा हो गए हैं? इस सवाल को इसलिए भी हवा मिल रही है क्योंकि पाकिस्तान में कई दमदार खिलाड़ियों का करियर अचानक से खत्म हुआ है. वहां खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों और बोर्ड अधिकारियों में हमेशा से राजनीति चलती रही है. ऐसे में कई टैलेंट तबाह हुए हैं. अब यह देखना होगा कि क्या रऊफ के साथ भी तो कहीं ऐसा नहीं होने वाला है.
यह भी पढ़ें...