Haris Rauf: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अपनी क्लासमेट के साथ निकाह कर लिया है. बीते कुछ दिनों से उनके निकाह की खबरें लगातार आ रही थीं जिन पर अब फाइनली मुहर लग गई है. हारिस की शादी में पाकिस्तानी टीम के कई वर्तमान और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मौजूद रहे. शाहिद अफरीदी और शाहीन शाह अफरीदी जैसे खिलाड़ियों को हारिस की शादी में देखा गया. आइए जानते हैं हारिस की पत्नी कौन हैं और वह क्या करती हैं.


हारिस की पत्नी मुजना मसूद मलिक पेशे से मॉडल हैं और वह हारिस के साथ पढ़ चुकी हैं. हालिया समय में दोनों को कई बार साथ देखा गया और इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते में होने की बात सामने आई थी. हारिस के शादी का जश्न 24 से लेकर 28 दिसंबर तक चलता रहेगा जिसमें उनका वलीमा भी शामिल होगा. मुजना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मॉडलिंग की ढेर सारी फोटो शेयर की हुई हैं.


चोट से उबर रहे हैं रऊफ


रऊफ ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. फाइनल के बाद उनके चोटिल होने की बात सामने आई थी और वह इसके बाद से ही रिकवरी में हैं. रऊफ ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था. इस सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था और सीरीज गंवाने के बाद कप्तान बाबर आजम ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि मुख्य गेंदबाजों के चोटिल होने के कारण उनकी टीम को ये हार झेलनी पड़ी है. 






यह भी पढ़ें:


IPL Auction 2023: सैम कर्रन समेत इन 3 दिग्गजों की हुई घर वापसी! अपनी-अपनी पुरानी टीमों में लौटे