Haris Rauf on Virat Kohli Six: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इस बार एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले हुए. पर 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सबसे ज्यादा रोमांचक रहा. इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. वहीं भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मुकाबले नाबाद मैच जिताऊ 82 रनों की पारी खेली थी. अपने पारी और मैच के रोमांचक मोड़ पर विराट ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ की गेंद पर दो छक्के लगाए थे. अब उन छक्कों पर हारिस रउफ ने बड़ा बयान दिया है.


हारिस रउफ ने विराट के छक्कों पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने विराट कोहली के उन छक्कों पर रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘विराट कोहली जिस तरह से वर्ल्ड कप में खेले वह उनकी क्लास है. हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह से शॉट खेलते हैं. जिस तरह से विराट ने छक्के मारे मुझे नहीं लगता कोई और बैट्समैन मेरी बॉलिंग में ऐसा शॉट मार सकता है. अगर हार्दिक पांड्या या दिनेश कार्तिक के बल्ले से वह शॉट लगता तो मुझे दुख होता. पर वह विराट के बैट से निकला था और वह एक बिल्कुल अलग क्लास है’.


आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान से पूरी तरह से पिछड़ रही थी. टीम इंडिया को 12 गेंदों पर 31 रनों की जरूरत थी. हारिस ने शुरूआती 4 गेंद में सिर्फ 3 रन दिया था. पर अंतिम के दो अच्छी गेंदों पर विराट ने अपनी क्लास दिखाई और आखिरी दो बॉल पर लगातार दो छक्के लगा दिए. विराट के उस शॉट को देखकर कई क्रिकेट दिग्गज भी हैरत में पड़ गए थे. दरअसल, कोहली ने वह शॉट हारिस के लेंथ बॉल पर मारा था. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.


यह भी पढ़ें:


PAK vs ENG: पाकिस्तान ही नहीं भारत दौरे पर भी अक्सर बीमार पड़ जाते हैं इंग्लैंड के क्रिकेटर