Watch: हारिस रऊफ की बंद थीं आंखें और स्क्रीन पर था कोहली का फोटो, देखें कैसे एंकर के मजेदार सवाल पर पाक गेंदबाज ने दिया सही जवाब
Haris Rauf: पाकिस्तान के एक टीवी शो 'हसना मना है' में पाक तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के साथ ब्लाइंडफोल्डेड चैलेंज में विराट कोहली से जुड़ा मजेदार सवाल पूछा गया.

Haris Rauf on Virat Kohli: पाकिस्तान के एक पापुलर टीवी शो 'हसना मना है' में शनिवार को पाक तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) मेहमान बनकर आए. यहां होस्ट ताबिश हाशमी के साथ उनकी क्रिकेट से लेकर आम जिंदगी के बारे में ढेर सारी बातें हुई. यहां एक ब्लाइंडफोल्डेड चैलेंज भी आया, जहां ताबिश और हारिस के बीच मजेदार सवाल-जवाब का दौर चला. यह दौर कुछ ऐसा था कि दर्शकों की हंसी बंद ही नहीं हो पाई.
दरअसल, इस चैलेंज में हारिस रऊफ की आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी और उनसे सवाल पूछे जा रहे थे. इस दौरान स्क्रीन पर विराट कोहली (Virat Kohli) का फोटो लगाया गयाऔर हारिस को यह बताना था कि स्क्रीन पर किसका फोटो है. इसके लिए ताबिश कुछ हिंट भी दे रहे थे. यह बातचीत का दौर कैसे आगे बढ़ा, यहां पढ़ें और देखें...
ताबिश: एक चीज़ लग गई है स्क्रीन पर और आप सवाल पूछ सकते हैं कि ये ऑब्जेक्ट, बिल्डिंग है, इंसान है या क्या है.
हारिस: क्या चीज़ है ये?
ताबिश: ये इंसान है लेकिन कुछ मुल्कों में इसे इंसान नहीं समझा जाता.
हारिस: तो इंसान क्यों नहीं समझा जाता उसको?
ताबिश: अब बस लोगों का अपना-अपना अकीदा होता है इसके बारे में.
हारिस: तो लोगों का क्या अकीदा है?
ताबिश: अच्छे तौर पर रखते हैं उसे. मतलब इतना अच्छा रखते हैं कि इंसान ही नहीं समझते.
हारिस: तो मुझे उसका नाम बताना है क्या करना है?
ताबिश: नाम ही बताना है. हां आप इसकी फील्ड पूछ सकते हैं कि ये पाकिस्तानी है क्या है?
हारिस: तो क्या पाकिस्तानी है?
ताबिश: नहीं पाकिस्तान का नहीं है. ये ऐसा है कि रख-रख के देता है. इसने आपको भी दो-तीन रखके दिए हैं.
हारिस: क्रिकेटर है?
ताबिश: हां
हारिस: कोहली है
View this post on Instagram
हारिस जैसे ही यह जवाब देते हैं तो ताबिश और हारिस के साथ-साथ पूरी ऑडियंस जमकर ठहाके लगाने लगती है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

