IND vs PAK: 'मुझे नहीं लगता कोहली फिर कभी ऐसा कर पाएंगे' टी20 वर्ल्ड कप में पड़े इस छक्के पर हारिस रऊफ ने दिया रिएक्शन
Haris Rauf: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में अपनी एक गेंद पर विराट कोहली के एक लाजवाब छक्के पर बयान दिया है.
Haris Rauf on Virat Kohli's Six: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में भारतीय टीम (Team India) फ्लॉप रही थी लेकिन अपने पहले मुकाबले में उसने पाकिस्तान (Pakistan) को रोमांचक शिकस्त दी थी. भारत की इस जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) ने लाजवाब पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी में पाक तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) को 19वें ओवर में एक स्ट्रेट छक्का जड़ा था, जिसे क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अभूतपूर्व और अविश्वसनीय करार दिया था. इस छक्के ने हर किसी को हैरान कर दिया था. इस शॉट की बदौलत मैच का पलड़ा भी टीम इंडिया की ओर झुक गया था. अब हारिस रऊफ ने खुद इस छक्के पर रिएक्शन दिया है.
पाकिस्तान के पापुलर शो 'हसना मना है' पर जब एक फैन ने हारिस रऊफ से इस छक्के से जुड़ा सवाल किया तो रऊफ बोले, 'मैंन उस शॉट पर अब तक कुछ नहीं कहा लेकिन उस शॉट ने मुझे बेहद निराश किया था. मुझे लगा कुछ गलत हो गया. जो भी क्रिकेट देखते हैं, जानते हैं कि विराट कोहली किस स्तर के खिलाड़ी हैं. उन्होंने वह शॉट खेला. मुझे नहीं लगता वह भी फिर कभी ऐसा शॉट खेल पाएंगे. कुछ शॉट बेहद मुश्किल से दिखते हैं, आप उन्हें बार-बार नहीं खेल सकते. वहां उनकी टाइमिंग शानदार थी और गेंद छक्के पर चली गई.'
टीम इंडिया को विराट ने दिलाई थी जीत
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ लाजवाब गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन 19वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर कोहली ने उन्हें लगातार दो छक्के जड़कर मैच को भारत की ओर मोड़ दिया था. इसी में से एक छक्का उन्होंने स्ट्रेट में लगाया था. कोहली के इस शॉट ने बहुत सुर्खियां बटोरीं थीं. कोहली ने इस मैच में 53 गेंद पर 82 रन की पारी खेल टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई थी.
यह भी पढ़ें...