पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के तेज हारिस रउफ ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद से ही हारिस रउफ लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं. हालांकि हारिस रउफ आईपीएल कनेक्शन की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. हारिश रउफ के पास महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जर्सी है. रउफ ने हालांकि इस बात का राज खोला है कि वो जर्सी उन्हें कैसे मिली.
हारिस रउफ ने हाल ही में ट्विटर पर धोनी की साइन की हुई जर्सी के फोटोज ट्विटर पर शेयर किए थे. धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को 2020 में ही अलविदा कह दिया था. हालांकि 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में धोनी मेंटर के तौर पर टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए थे.
पांड्या से जुड़ी याद भी शेयर की
रउफ ने कहा, ''इंडिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले के बाद मैंने धोनी से मुलाकात की थी. मैंने धोनी से अपनी एक शर्ट देने के लिए कहा. मैंने धोनी से कहा था कि वो मुझे टीम इंडिया की नहीं बल्कि सीएसके की जर्सी दें. धोनी ने मुझसे वादा किया था कि वो मुझे सीएसके की जर्सी जरूर भेजेंगे. जब में ऑस्ट्रेलिया में था तो मुझे आखिरकार धोनी का भेजा हुआ गिफ्ट मिल गया.''
रउफ ने खुलासा किया कि उन्हें 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की ओर से नेट गेंदबाज बनने का मौका मिला था. रउफ ने यह भी बताया कि हार्दिक पांड्या ने उस दौरान उनका खूब साथ दिया. रउफ ने कहा, ''इंडिया के टीम मैनेजर को ऑस्ट्रेलिया में नेट बॉलर्स की जरूरत थी. मुझे लगा यह महत्वपूर्ण मौका है. मैंने नेट पर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के सामने गेंदबाजी की. हार्दिक पांड्या ने भी मेरे साथ गेंदबाजी की. पांड्या ने कहा था कि तुम जल्द ही पाकिस्तान के लिए खेलते नज़र आओगे.''
लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में Hardik Pandya हैं भारत के नंबर वन क्रिकेटर, आकाश चोपड़ा का दावा