इन भारतीय खिलाड़ियों ने बढ़ाया था Haris Rauf का हौसला, पाकिस्तानी गेंदबाज ने खुद सुनाया पुराना किस्सा
Pakistan Cricket: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से हुई एक बातचीत का जिक्र किया है.
Haris Rauf on KL Rahul and Hardik Pandya: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू से पहले भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने उनकी खूब हौसला अफजाई की थी. उन्होंने यह भी बताया कि जब वे टी-20 वर्ल्ड कप में इन दोनों के खिलाफ मैदान में उतरे तो ये दोनों खिलाड़ी उन्हें देख बहुत खुश हुए थे.
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान रऊफ ने कहा, 'मैं भारत के लिए नेट बॉलर था. मैंने सिडनी में भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ नेट में गेंदबाजी की थी. तब हार्दिक पांड्या और केएल राहुल दोनों ने मुझसे कहा था कि मेरे पास इंटरनेशनल लेवल पर गेंदबाजी करने की क्षमता है. उन्होंने यह भी कहा था कि मैं एक दिन इंटरनेशनल मैच में उनके सामने गेंदबाजी करूंगा. उन्होंने मेरा बहुत आत्मविश्वास बढ़ाया.’
रऊफ ने आगे बताया, 'जब मैं हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में उनसे मिला तो उन्हें हमारी सारी बातचीत याद थी. मुझे पाकिस्तान के लिए खेलते हुए देखकर वे काफी खुश थे. जब आप अच्छे खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं तो आप अच्छी चीजें सीखते हैं. मैं हमेशा ऐसे खिलाड़ियों से अच्छी चीजें सीखने की कोशिश करता हूं.'
तीन साल पहले की थी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ नेट गेंदबाजी
तीन साल पहले भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी. तब रऊफ सिडनी में एक स्थानीय क्रिकेट क्लब वेस्ट एशफील्ड के लिए खेल रहे थे. रऊफ को भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ नेट गेंदबाजी करने के लिए चुना गया था. उन्होंने इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों को नेट प्रेक्टिस के दौरान खूब गेंदे खिलाईं थीं.
पाकिस्तान के लिए खास गेदबाज बन गए रऊफ
हारिस रऊफ अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य गेंदबाजों में शामिल हैं. बिग बैश लीग से पहचान बनाने वाले रऊफ ने 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब तक वे 8 वनडे खेल चुके हैं. इनमें उनके 14 विकेट हैं. इसके साथ ही 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी वे काफी सफल रहे हैं. टी-20 इंटरनेशनल में 24.60 की औसत से उनके नाम 41 विकेट दर्ज हैं.