एक्सप्लोरर
Advertisement
BBL में विकेट लेने के बाद हैरिस राउफ ने दिखाया गला-काट सेलिब्रेशन, लोगों ने लगा दी क्लास
एक और फैन ने ट्विटर पर राउफ के इस सेलिब्रेशन की कड़ी निंदा की और कहा कि अगर ऐसे ही राउफ करते चले गए तो युवा बच्चे इनसे क्या सीखेंगे. इस सेलिब्रेशन को जल्द से जल्द बैन कर देना चाहिए.
पाकिस्तान के हैरिस राउफ बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड मार्क वॉ भी कह चुके हैं कि राउफ और भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह में कुछ चीजें एक जैसी हैं. लेकिन राउफ का विकेट लेने का अंदाज थोड़ा अलग है जो फिलहाल फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. जब भी राउफ विकेट लेते हैं वो हर बार बल्लेबाज की तरफ इशारा कर गला काट सेलिब्रेशन करते हैं जो अब विवादों में घिर गया है.
बता दें कि कई क्रिकेट फैंस अब इसका विरोध कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सबकुछ ठीक है लेकिन राउफ का ये विकेट लेने का अंदाज बिल्कुल गलत है. गुरूवार को हुए मैच में राउफ ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिला दी.
वहीं एक और फैन ने ट्विटर पर राउफ के इस सेलिब्रेशन की कड़ी निंदा की और कहा कि अगर ऐसे ही राउफ करते चले गए तो युवा बच्चे इनसे क्या सीखेंगे. इस सेलिब्रेशन को जल्द से जल्द बैन कर देना चाहिए.
राउफ ने अपने पहले तीन बीबीएल मैचों में कुल 10 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने 6 विकेट बोल्ड कर लिए हैं. राउफ के प्रदर्शन को देखकर ये कहा जा रहा था कि उन्हें आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम की तरफ से खिलाया जा सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion