Haris Rauf Wife: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने बीते शनिवार यानी 24 दिसंबर को अपनी क्लासमेट और पेशे से मॉडल मुजना मसूद मलिक के साथ निकाह किया है. हालांकि, शादी के बाद से हारिस बहुत परेशान हैं. उन्होंने खुद अपना दर्द बयां किया है. 


दरअसल, निकाह के बाद से हारिस रऊफ को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. दरअसल, उनकी वाइफ के सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट बन गए हैं. वाइफ के नाम से फर्जी अकाउंट बनने से परेशान हारिस रऊफ ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर यह जानकारी दी है कि उनकी वाइफ मुजना मसूद मलिक के नाम से बने सभी अकाउंट फर्जी हैं. 


हारिस ने लिखा, सभी को सलाम. "मैं यह क्लीयर करना चाहता हूं कि मेरी वाइफ मुजना मसूद मलिक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं. उनका कोई भी ऑफिशियल अकाउंट नहीं है. किसी भी तरह के फर्जीवाड़े से सावधान रहें. आप सभी की दुआ और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया."




हारिस की पत्नी मुजना मसूद मलिक पेशे से मॉडल हैं और वह हारिस के साथ पढ़ चुकी हैं. हालिया समय में दोनों को कई बार साथ देखा गया और इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते में होने की बात सामने आई थी. हारिस के शादी का जश्न 24 से लेकर 28 दिसंबर तक चलता रहेगा जिसमें उनका वलीमा भी शामिल होगा. हारिस और मुजना की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 




चोट से उबर रहे हैं रऊफ


रऊफ ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. फाइनल के बाद उनके चोटिल होने की बात सामने आई थी और वह इसके बाद से ही रिकवरी में हैं. रऊफ ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था. इस सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था और सीरीज गंवाने के बाद कप्तान बाबर आजम ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि मुख्य गेंदबाजों के चोटिल होने के कारण उनकी टीम को ये हार झेलनी पड़ी है. 


यह भी पढ़ें:


शेन वॉर्न के सम्मान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला, दिग्गज क्रिकेटर के नाम पर दिया जाएगा यह अवार्ड