पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच यूएई में खेला जा रहा पहले टेस्ट का दूसरा दिन युवा बल्लेबाज़ हारिस सोहेन के नाम रहा. सोहेल ने टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला शतक जमाते हुए अपने मुल्क मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया.


हारिस सोहेल-मोहम्मद हफीज़ के शतक और असद शफीक और इमाम उल हक की पारियों की मदद से पाकिस्तान इस टेस्ट के दूसरे दिन 482 रन बनाए. जिसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम बिना कोई विकेट खोए 30 रन बनाकर खेल रही है.


अपने रफ गेम के लिए पहचाने जाने वाले ऑस्ट्रेलियंस अकसर विरोधी टीम पर अपने कमेंट्स या स्लेजिंग कर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही कुछ कल उन्होंने पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज़ हारिस सोहेल के साथ भी किया. लेकिन उन्होंने जिस अंदाज़ में ऑस्ट्रेलियंस को इसका जवाब दिया वो सही मायनो में जैंटरमेन क्रिकेट है.


मैच के बाद हारिस ने बताया कि 'मैं बेसिकली बहुत शरीफ आदमी हूं, मैंने तो उनकी तरफ नज़र उठाकर भी नहीं देखा. एक या दो बार उन्होंने मुझे कुछ शब्द कहे(स्लेजिंग की) लेकिन मैं उन्होंने पूरी तरह से इग्नोर किया और उनकी बात एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दी.'


ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देने की वजह से हारिस अपने खेल पर नियंत्रण रख पाए और टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा कर लिया.