Watch: हारिस रऊफ के जन्मदिन पर शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने कर दी ऐसी हरकत! देखें वीडियो
Haris Rauf: हारिस रऊफ ने बीते सोमवार को अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनके टीम के खिलाड़ी शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने उनके साथ एक शरारत कर दी.

Haris Rauf: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने बीते सोमवार को अपना 29वां जन्मदिन मनाया. अपने जन्मदिन पर हारिस ने केक काटा. लेकिन इससे पहले उनके ही टीम के खिलाड़ी शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने उनके साथ शरारत की. दरअसल, बर्थडे सेलिब्रटे करने के लिए केक आया. इसके बाद टीम के दोनों खिलाड़ी शाहीन और शादाब केक के आगे खुद खड़े हो गए और उन्होंने हारिस को पीछे कर दिया. पीसीबी ने इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है.
शाहीन-शादाब ने की शरारत
वीडियो में आप देख सकते हैं कि केक आने के बाद शाहीन अफरीदी और शादाब खान चाकू लेकर केक काटने के लिए आगे बढ़ते हैं और वहां मौजूद सभी लोग दोनों के लिए तालियां बजाने लगते हैं. इसी बीच हारिस पीछे से आकर कहते हैं कि यार मेरा बर्थडे है. शाहीन और शादाब दोनों हारिस की तरफ देखते हैं और वहां खड़ा एक और खिलाड़ी कहता है कि हां, इसका बर्थडे है. इसके बाद दोनों खिलाड़ी हारिस को चाकू दे देते हैं और वो केक काटते हैं. फिर सब एक दूसरे को केक खिलाते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में कैसा रहा हारिस का प्रदर्शन?
अब तक उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के कुल पांच मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका औसत 20.50 का रहा है. हारिस ने 6.83 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. टी20 के लिहाज़ से उनकी इकॉनमी काफी शानदार है. हासिर आखिरी के ओवरों में अपनी टीम के लिए रन रोकने में कारगर होते हैं.
किस्मत के भरोसे अंदर हुआ पाकिस्तान
इस टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान टीम किस्मत के भरोसे सेमीफाइनल में पहुंची है. टीम अपना सेमीफाइनल मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगी. नीदरलैंड्स की जीत के बाद पाकिस्तान टीम ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ले ली. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में हारिस रऊफ ने बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 12 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर, पूरी तरह फिट हैं विराट कोहली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

