Harmanpreet Kaur Mumbai Indians WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने अपने तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह हराया. टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. मुंबई वीमेंस प्रीमियर लीग में शुरुआती 3 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई. जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज था. इसके साथ ही हरमनप्रीत, महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी खास लिस्ट में शामिल हो गईं.
हरमनप्रीत कौर वीमेंस प्रीमियर लीग में लगातार तीन मैच जीतने वाले पहली कप्तान बन गई हैं. वे इसके साथ ही धोनी से जुड़ी स्पेशल लिस्ट में शामिल हुईं. धोनी आईपीएल में लगातार तीन मैच जीतने वाले पहले कप्तान थे. मुंबई ने अपने पहले मैच में गुजरात जाएंट्स को 143 रनों से हराया था. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 9 विकेट से जीत दर्ज की. टीम ने तीसरे मैच में दिल्ली को 8 विकेट से हराया.
मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अब तक अच्छा परफॉर्म किया है. अब तक खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टीम की हीली मैथ्यूज दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने तीन मैचों में 156 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 77 रन रहा है. नताली साइवर पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 101 रन बनाए है. बॉलिंग के मामले में मुंबई की साइका इशाक टॉप पर हैं. उन्होंने कुल 9 विकेट लिए हैं.
बता दें कि मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने अब तक खेले 3 मैचों में जीत दर्ज की है. उसका नेट रनरेट +4.228 है. मुंबई के पास 6 पॉइंट्स हैं. दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर है. उसके पास 4 पॉइंट्स हैं. दिल्ली ने 3 में से 2 मैच जीता है और एक में हार का सामना किया है. यूपी वॉरियर्स तीसरे नंबर पर है. यूपी के पास 2 पॉइंट्स हैं. उसने 2 में से एक मैच जीता और एक हारा. गुजरात जाएंट्स चौथे स्थान पर और आरसीबी पांचवें नंबर पर है.
यह भी पढ़ें : PSL 2023: कमेंटेटर ने की हसन अली की वाइफ की खूबसूरती की तारीफ, जानें अब क्यों हो रहे हैं ट्रोल