150वें T20I में हरमनप्रीत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला और विश्व की चौथी क्रिकेटर बनीं
Harmanpreet Kaur Records: आयरलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने 150वां इंटरनेशनल टी20 मैच खेला. वहीं, टीम इंडिया की कप्तान टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई.
Most T20 Matches For India: हरमनप्रीत कौर 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं. इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक और बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, हरमनप्रीत कौर वीमेंस इंटरनेशनल टी20 मैचों में 3 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. इसके अलावा वह इंटरनेशनल वीमेंस टी20 क्रिकेट में 3 हजार रन बनाने में ओवरऑल चौथी खिलाड़ी हैं. हरमनप्रीत कौर से पहले तीन महिला खिलाड़ी इंटरनेशनल टी20 मैचों में 3 हजार रनों का आंकड़ा छू चुकी हैं.
भारतीय टीम के सामने आयरलैंड की चुनौती
वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के बेहद अहम मैच में भारतीय टीम के सामने आयरलैंड की चुनौती है. भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए आयरलैंड को हराना होगा. बहरहाल, इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए यह बेहद खास मैच है. दरअसल, हरमनप्रीत कौर अपना 150 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल रही हैं.
Harmanpreet Kaur becomes the first Indian and fourth overall to 3000 runs in Women's T20Is 🎖
— ICC (@ICC) February 20, 2023
Follow LIVE 📝: https://t.co/ZenoP1xTkh#INDvIRE | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/idjq4pKoRH
150 इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनीं हरमनप्रीत
हरमनप्रीत कौर 150 इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर हैं. इससे पहले कोई पुरूष या महिला भारतीय खिलाड़ी 150 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. इस फेहरिस्त में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जबकि विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार ने क्रमशः 115, 98 और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना और युजवेन्द्र चहल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
'मैं बीसीसीआई के अलावा आईसीसी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी'
टॉस के वक्त हरमनप्रीत कौर ने 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने पर कहा कि यह सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि मेरे कई साथी खिलाड़ियों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं, मैं इस वक्त काफी इमोशनल हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बीसीसीआई के अलावा आईसीसी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया खबर लिखे जाने तक 14 ओवर में 1 विकेट पर 95 रन बनाकर मजबूत स्थित में है. इस वक्त ओपनर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs IRE, WT20 Live: भारत को मिली बड़ी सफलता, आयरिश ओपनर हंटर को जेमिमा ने रनआउट कर भेजा पवेलियन