ICC वुमेंस वनडे रैंकिंग में हरमनप्रीत कौर पहली बार टॉप-10 में पहुंची
दुबई: तूफानी शतकीय पारी खेल भारत को वुमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाली बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने ताजा आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिग में टॉप-10 में जगह बना ली है. वहीं गेंदबाजी में भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने चार स्थान की छलांग लगाई है. ताजा रैंकिंग में वेदा कृष्णमूर्ति और पूनम राउत को भी फायदा हुआ है.
हरमनप्रीत ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों में 171 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया था और फाइनल में भी 51 रनों की पारी खेली थी. वह सात स्थान की छलांग के साथ छठे स्थान पर आ गई हैं.
वही टॉप-10 में भारत की दूसरी बल्लेबाज हैं कप्तान मिताली राज जो दूसरे नंबर पर काबिज हैं. कौर के अलावा पूनम पांच स्थान की छलांग के साथ 14वें स्थान पर आ गई हैं.
वेदा कृष्णमूर्ति को सात स्थान का फायदा हुआ है. वह अब अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 26वें स्थान पर आ गई हैं. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग बनी हुई हैं.
गेंदबाजी में झूलन ने चार स्थान की छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. झूलन के साथ नई गेंद से शुरुआत करने वाली शिखा पांडे ने भी एक स्थान की छलांग लगाई है और वह अब 12वें स्थान पर आ गई हैं.
वहीं लेग स्पिनर पूनम छह स्थान की छलांग के साथ 28वें स्थान पर पहुंच गई हैं. गेंदबाजी में पहला स्थान दक्षिण अफ्रीका की मारिजाने कैप ने अपने पास ही रखा है.