Harmanpreet Kaur Record: महिला भारतीय टीम इन दिनों बांग्लदेश दौरे पर मौजूद है, जहां पहला T20I मैच 9 जुलाई (रविवार) को खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. भारत की इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अहम किरदार अदा किया. उन्होंने 35 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए. ये पारी खेलते ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 


इस रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवाते ही हरमनप्रीत कौर ने मौजूदा भारतीय पुरुष कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दिया. दरअसल, इस मैच में हरमनप्रीत कौर को शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. इस मैच से पहले हरमनप्रीत कौर बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में 5 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बन चुकी थीं और रोहित शर्मा के साथ सयुंक्त रूप से अव्वल नंबर पर मौजूद थीं. 


लेकिन अब उन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए बतौर भारतीय कप्तान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 6 ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 3 अवॉर्ड के साथ तीसरे और महिला भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज 2 ‘प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं. 


बतौर भारतीय कप्तान T20I में सबसे ज़्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड (पुरुष और महिला)



  • हरमनप्रीत कौर- 6 बार.

  • रोहित शर्मा- 5 बार.

  • विराट कोहली- 3 बार.

  • मिताली राज- 2 बार. 


ऐसा रहा था मैच हाल 


महिला भारत और महिला बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 114 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 16.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: डोमिनिका में विराट कोहली का 'ग्रैंड वेलकम', सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल