Women's T20 WC 2023: भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2023 जीतने का सपना टूट चुका है. गुरुवार (23 फरवरी) रात को हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में भारतीय टीम को 5 रन से हराया. यहां हरमनप्रीत का रन आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा. हरमनप्रीत इसे लेकर काफी इमोशनल हो रही थी. ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान अंजूम चोपड़ा मैच के बाद उन्हें सांत्वना देती नजर आईं.
दरअसल, एक वक्त भारतीय टीम को जीत के लिए 32 गेदों पर 40 रन की दरकार थी और उसके पास 6 विकेट बाकी थे. यहां हरमनप्रीत अपनी गलती के चलते रन आउट हो गईं. इसके बाद भारतीय टीम ने बैक टू बैक विकेट गंवाए और मुकाबला हार बैठी. हार के बाद हरमनप्रीत जब निराश होकर मैदान के बाहर जा रही थीं तो पूर्व भारतीय कप्तान अंजूम चोपड़ा उनसे मिली. इस दौरान यह दोनों खिलाड़ी काफी देर तक गले लगते रहे. यहां हरमनप्रीत अपने आंसू रोक नहीं पाईं.
अंजूम चोपड़ा ने बताया कैसी रही यह मुलाकात
अंजूम चोपड़ा ने मैच के बाद हुई इस मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी कोशिश थी कि वह हरमनप्रीत को सहानुभूति दे सकें. उन्होंने कहा, 'बहुत बार भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची है और बहुत बार हारे हैं. मैंने देखा कि कैसे वह (हरमनप्रीत) अपनी इंजरी को दरकिनार कर मैदान में उतरी. शायद वह इस मैच को खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं थी लेकिन क्योंकि यह वर्ल्ड कप सेमीफाइनल था तो उसने इसमें उतरने का फैसला किया.'
अंजूम ने कहा, 'मुझे पता है कि हरमनप्रीत कौर एक कदम पीछे लेने वाले खिलाड़ियों में से नहीं है. किस तरह से वह इस मैच में खुद को ला पाई कि पहले 20 ओवर फील्डिंग करते हुए वह बाउंड्री टू बाउंड्री भागती रहीं और फिर बल्लेबाजी में भारतीय टीम को उम्मीद जगाकर दी. तो मेरी कोशिश थी कि मिलकर थोड़े गम शेयर कर लें ताकि ये गम थोड़े हल्के हो सकें.'
हरमनप्रीत ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 28 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी. यहां से जैमिमा रोड्रिगेज (43) और हरमनप्रीत कौर (52) ने भारत को जीत के नजदीक तक पहुंचाया लेकिन हरमनप्रीत के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने घुटने टेक दिए.
यह भी पढ़ें...