Harmanpreet Kaur On Indian Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम में दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले मैच में भारतीय टीम को हराया था, लेकिन अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कॉन्फिडेंस और सही रणनीति के कारण हमारी टीम ने आसान जीत दर्ज की. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले मैच में करारी हार के बाद इस तरह की जीत से आत्मविश्वास बढ़ता है. भारत-इंग्लैंड सीरीज का आखिरी टी20 मैच में गुरूवार को ब्रिस्टल में खेला जाएगा.
हमारी टीम ने शानदार क्रिकेट खेला- हरमनप्रीत कौर
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा कि हमारी टीम ने शानदार क्रिकेट खेला, इस जीत के बाद मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि आज का मैच हमारे लिए बेहद अहम था, हमारे फैंस टीम से जीत की उम्मीद कर रहे थे, ऐसे में मैच जीतने के बाद वास्तव में बहुत खुश हूं. हरमनप्रीत कौर कहती हैं कि सारे बल्लेबाजों के लिए प्लान है, किसको किस तरह खेलना है, लेकिन अहम बात प्लान के मुताबिक मैदान पर काम करना था, हम ऐसा करने में सफल रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि फील्डरों और गेंदबाजों ने भी इस मैच में बेहतरीन काम किया.
'शेफाली वर्मा के साथ बल्लेबाजी करती हूं तो कॉन्फिडेंट रहती हूं'
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमारी फील्डिंग लगातार बेहतर हो रही है. साथ ही उन्होंने राधा यादव की जमकर तारीफ की. भारतीय कप्तान ने कहा कि पिछले मैच में राधा चोटिल हो गई थी, लेकिन इस मैच में उन्होंने जिस तरह फील्डिंग की काबिलेतारीफ. वहीं, ओपनर स्मृति मंधाना ने कहा कि जब मैं शेफाली वर्मा के साथ बल्लेबाजी करती हूं तो कॉन्फिडेंट रहती हूं. इसके अलावा लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन भी काफी पॉजिटिव रहता है. गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में स्मृति मंधाना ने 53 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
ये भी पढ़ें-