Harmanpreet Kaur Team India: महिला टी20 एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है. भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेल रही है. हरमनप्रीत के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वे भारत की ओर से महिला टी20 एशिया कप के सभी एडिशन में खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इसके साथ-साथ टीम इंडिया से एक और दिलचस्प तथ्य जुड़ा है.
हरमनप्रीत महिला टी20 एशिया कप 2012 के बाद 2014, 2018 और अब 2022 में खेलीं. वे भारत के लिए सभी एडिशन में खेलने वाली इकलौती महिला खिलाड़ी हैं. हरमनप्रीत के अब तक के करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. इसके साथ-साथ एक और दिलचस्प तथ्य भारतीय टीम से जुड़ा है. यह पहली बार है जब भारत के लिए झूलन गोस्वामी, मिताली राज, एकता बिष्ट और अंजू पाटिल नहीं खेल रही हैं. झूलन ने हाल ही में संन्यास लिया है. जबकि मिताली राज पहले ही रिटायर हो चुकी हैं.
गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम ने पहले मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की. अब उसका दूसरा मुकाबला मलेशिया है, जो कि 3 अक्टूबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना अगला मैच मंगलवार को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 7 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार होगा. टीम इंडिया ग्रुप में अपना अगला मुकाबला 8 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ खेलेगी और आखिरी ग्रुप मैच थाईलैंड के खिलाफ 10 अक्टूबर को खेलेगी.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 को लेकर शमी-सिराज की तैयारी पर जाफर ने शेयर किया मीम, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Yuvraj Singh ने Pooja Vastrakar के विवादित रन आउट पर दी प्रतिक्रिया, बताया 'खराब अंपायरिंग डिसीजन'