INDW vs AUSW: बुखार भी नहीं तोड़ सका हौसला! सेमीफाइनल में गरजा हरमनप्रीत का बल्ला, लेकिन ख्वाब रह गया अधूरा
Harmanpreet Kaur: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर की पारी ने फैंस का दिल जीत लिया.
![INDW vs AUSW: बुखार भी नहीं तोड़ सका हौसला! सेमीफाइनल में गरजा हरमनप्रीत का बल्ला, लेकिन ख्वाब रह गया अधूरा Harmanpreet Kaur played brilliant innings despite fever in Women's T20 World Cup semi-finals INDW vs AUSW INDW vs AUSW: बुखार भी नहीं तोड़ सका हौसला! सेमीफाइनल में गरजा हरमनप्रीत का बल्ला, लेकिन ख्वाब रह गया अधूरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/ab7c83ce7cbbcb03fcfeaf008f174b731677171160580428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WT20 WC SF, Harmanpreet Kaur: टीम इंडिया का वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मैच में 5 रन से हरा दिया. टीम इंडिया को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन हरमनप्रीत कौर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 167 रन बना सकी. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने 24 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम इंडिया टार्गेट से 5 रन दूर रह गई.
बुखार के बावजूद हरमनप्रीत ने कंगारूओं के छुड़ाए छक्के!
इस मैच से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का खेलना संदिग्ध माना जा रहा था. दरअसल, भारतीय कप्तान बुखार से पीड़ित थीं, लेकिन बुखार हौंसला नहीं तोड़ पाया. हरमनप्रीत कौर न सिर्फ मैच में खेलीं, बल्कि कंगारूओं के छक्के दिए. हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों पर 52 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. हालांकि, भारतीय टीम मैच जीतने में नाकाम रही, लेकिन हरमनप्रीत कौर के हौंसले ने काफी सुर्खियां बटोरीं. टीम इंडिया की हार के बावजूद सोशल मीडिया पर फैंस हरमनप्रीत कौर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं, इस मैच की बात करें तो हरमनप्रीत कौर के अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने 24 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया. दरअसल, एक वक्त भारतीय टीम 28 रनों पर 3 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने मैच में टीम इंडिया की वापसी करवाई. जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर के बीच 69 रनों की पार्टनरशिप हुई. दीप्ति शर्मा 17 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद लौटी. जबकि ऋचा घोष ने 17 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया. इससे पहले दोनों ओपनर ने निराश किया. शेफाली वर्मा ने 6 गेंदों पर 9 रन बनाए, जबकि स्मृति मंधाना 5 गेंदों पर 2 रन बनाकर चलती बनीं.
ये भी पढे़ं-
INDW vs AUSW: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार का जिम्मेदार कौन? कैसे जीती हुई बाज़ी हारी भारतीय टीम
INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का सपना, जानें सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बड़े कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)