Women's T20 World Cup: वेस्टइंडीज पर जीत का हरमनप्रीत कौर ने इन्हें दिया जीत का क्रेडिट, पढ़ें दीप्ति को लेकर क्या कहा
NDW vs WIW: भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 119 रनों की दरकार थी. टीम इंडिया ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. दीप्ति शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
Womens T20 World Cup, Harmanpreet Kaur: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को हराया था. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत पर टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि आज क दिन हमारे लिए शानदार था. इस मैच से हम जैसी उम्मीद कर रहे थे, हमारे खिलाड़ियों ने बिल्कुल उम्मीद के अनुरूप खेल दिखाया. खासकर, हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया.
'ऋचा घोष हमारी टीम के लिए बेहद अहम'
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम मीटिंग के दौरान हमने दीप्ति शर्मा की गेंदबाजी पर बात की. दरअसल, पिछले मैच के बाद दीप्ति शर्मा अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं थी. भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम के कोच ने दीप्ति शर्मा की मदद की, अब परिणाम हमारे सामने है. इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने युवा खिलाड़ी ऋचा घोष पर अपनी बात रखी. टीम इंडिया की कप्तान ने कहा कि ऋचा घोष हमारी टीम के लिए बेहद अहम है. वह इस तरह की खिलाड़ियों की शामिल हैं, जो अपने दम पर मैच का रूख बदल सकती है. बहरहाल, वह इस वक्त जिस शानदार फॉर्म में है, हम बेहद खुश हैं.
दीप्ति शर्मा बनी प्लेयर ऑफ द मैच
भारतीय कप्तान की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इस टूर्नामेंट के पहले 2 मैचों में लगातार 2 जीत के बाद हम बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी जीत की लय को आगामी मैचों में बनाकर रखना चाहेंगी. वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 118 रन बना सकी. इस तरह भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 119 रनों की दरकार थी. टीम इंडिया ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें-