Harmanpreet Kaur On Nasir Hussain: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर जिस तरह रन आउट हुईं, वह चर्चा का विषय बन गया. इस पर क्रिकेट दिग्गजों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ऐसी गलतियां स्कूल की लड़कियां करती हैं. अगर वो अपने बल्ले को पूरा स्लाइड करतीं तो फिर आसानी से पहुंच जातीं. नासिर हुसैन के बयान पर हरमनप्रीत कौर पलटवार किया है.
'मुझे नहीं पता कि नासिर हुसैन ने ऐसा कहा?'
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि ये स्कूल की लड़कियों वाली गलती नहीं थी, लेकिन कई बार जब आप अनलकी होते हैं तो फिर आपके साथ हो जाता है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि नासिर हुसैन ने ऐसा कहा? मुझे इस बारे में नहीं मालूम है. हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा कि संभवतः ये उनका सोचने का तरीका हो लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है, मैंने कई बार देखा है जब बल्लेबाज एक रन लेने की कोशिश करते हैं और उनका बल्ला फंस जाता है.
'हम काफी परिपक्व हो गए हैं'
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम आज अनलकी रहे, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ये स्कूल के लड़कियों जैसी गलती थी. उन्होंने कहा कि हम इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्होंने जो कुछ भी कहा ये उनकी सोच है, हम काफी परिपक्व हो गए हैं. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम के लिए मैच का टर्निंग प्वाइंट कप्तान हरमनप्रीत कौर का रन आउट होना रहा. दरअसल, भारतीय पारी के 15वें ओवर में जॉर्जिया वारेहम की गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने लेग साइड में शॉट खेला और दो रन लेने के लिए दौड़ पड़ीं, भारतीय कप्तान का बल्ला वहीं पर अड़ गया और इसी वजह से वो रन आउट हो गईं, उनका पैर भी उस वक्त हवा में था. जिसके बाद आउट होकर उन्हें पवैलियन लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें-