ICC T20 World Cup 2023: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को हरमनप्रीत कौर ने दिया करारा जवाब, दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट को बताया था बच्चों की गलती
IND vs AUS Semi Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में हरमनप्रीत के दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट को नासिर हुसैन ने बच्चों की गलती बताया है. आइए आपको बताते हैं कि कप्तान ने उन्हें क्या जवाब दिया है.
Harmanpreet Kaur Runout: साउथ अफ्रीका में चल रहे आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर अब खत्म हो चुका है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गुरुवार के दिन सेमी-फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. भारतीय टीम के इस हार का कारण कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट बना. उनके इस रन आउट को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने स्कूल गर्ल एरर यानी बच्चे वाली गलती बताया, जिसका जवाब हरमनप्रीत ने मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है.
दरअसल, 34 गेंदों पर 52 रन बनाने वाली हरमनप्रीत कौर ने जेमिमा रॉड्रिग्स के साथ मिलकर मैच भारत की झोली में लगभग डाल ही दिया था, लेकिन तभी भागकर दूसरा रन पूरा करते वक्त हमरनप्रीत का बल्ला क्रीज के बाहर ज़मीन पर अटग गया और उनके क्रीज पर पहुंचने से पहले विकेटकीपर ने उन्हें रन आउट कर दिया. उसके बाद भारत सिर्फ 5 रनों से सेमीफाइनल मैच हार गया.
हरमनप्रीत के इस रन आउट को पूरे दुनिया के लगभग सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैन्स दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट बता रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कमेंट्री के वक्त बताया कि हरमनप्रीत अपनी स्कूल गर्ल एरर या क्रिकेट क्लब एरर यानी बचकानी गलती की वजह से रन आउट हुई हैं.
हरमनप्रीत ने नासिर हुसैन को दिया करारा जवाब
मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने भारतीय कप्तान से पूछा कि नासिर हुसैन द्वारा लाइव कमेंट्री में बोले गए इस कमेंट पर वह क्या कहना चाहेंगी? इसके जवाब में हरमनप्रीत ने कहा कि, "उन्होंने ऐसा कहा? हां, ओके मुझे नहीं पता. वह उनके सोचने का नजरिया है. मुझे नहीं पता, लेकिन हां, कभी-कभी ऐसा होता है. मैंने क्रिकेट में बहुत बार ऐसा देखा है कि बल्लेबाज सिंगल ले रहा है और उनका बल्ला जमीन में अटक जाता है और वह रन आउट हो जाते हैं. बिल्कुल, मैं इसे हम सभी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण समझूंगी."
हरमनप्रीत ने आगे कहा कि, "शायद हमें अभी भी फाइनल तक पहुंचने के लिए काफी कुछ सुधारने की जरूरत है. हमने निश्चित तौर पर अच्छी फिल्डिंग नहीं की है. हमने लगातार अच्छी गेंदबाजी भी नहीं की है और कभी-कभी बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं की है. अगर आप किसी गेम को जीतना चाहते हो तो आपको हरेक चीज में अच्छा परफॉर्म करना होगा. उसके बाद ही आप सेमी फाइनल या फाइनल में जा सकते हैं."
हरमनप्रीत ने इसके बाद फिर कहा कि, "मुझे लगता है कि आज हमारा भाग्य अच्छा नहीं था. मुझे नहीं लगता कि वह बचकानी गलती थी क्योंकि हम काफी समझदार हैं. हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं, और जो भी उन्होंने (नासिर) ने कहा, वह उनका नजरिया है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता."