Harmanpreet Kaur Team India Commonwealth Games: कॉमनेवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. टूर्नामेंट में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीमों के बीच 29 जुलाई को खेला जाना है. इस मैच से पहले भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि वे कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं. यह पहली बार है जब महिला क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में जगह दी गई है.


हरमनप्रीत ने शनिवार को बर्मिंघम जाने से पहले कहा, ‘‘यह टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस बार हम मेडल के लिए खेल रहे हैं. अगर मैं खुद के बारे में बात करूं तो हम इस तरह के टूर्नामेंट देखते हुए बड़े हुए हैं और हम खुश हैं कि हमें भी एक मौका मिल रहा है, हम भी इस बड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे.’’


उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर हमें इस तरह के मौके मिलते रहे तो यह भविष्य में हमारे लिये शानदार होगा.’’


हरमनप्रीत इससे पहले विश्व कप में खेल चुकी हैं और वह इस अलग तरह के अनुभव के लिये तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अब इस प्रतियोगिता में सिर्फ क्रिकेट पर ही चर्चा नहीं होगी बल्कि अन्य (स्पर्धा की) टीमों पर भी होगी और हम उनके लिए ‘चीयर’ करेंगे. हम प्रत्येक पदक का जश्न मनाना चाहते हैं. यह अनुभव हमारे लिये पूरी तरह से अलग होगा, जिससे हम बहुत उत्साहित हैं. ’’


भारत को ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस के साथ रखा गया है. भारतीय टीम अपना अभियान 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू करेगी.






यह भी पढ़ें : IND vs WI: Shreyas Iyer ने बताया मैदान पर क्यों करने लगे थे डांस, वीडियो में सिराज ने बताया मैच का खास प्लान


Rohit Sharma की कप्तानी वाली टीम में फिट नहीं बैठते धवन? अजय जडेजा ने बताया बड़ा कारण