INDW vs AUSW: टीम इंडिया की हार पर हरमनप्रीत कौर ने दी प्रतिक्रिया, बताया क्यों गंवा दिया तीसरा टी20 मैच
India Women vs Australia Women: महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टी20 सीरीज के तीसरे मैच में हरा दिया. इस मैच को लेकर हरमनप्रीत ने प्रतिक्रिया दी है.
![INDW vs AUSW: टीम इंडिया की हार पर हरमनप्रीत कौर ने दी प्रतिक्रिया, बताया क्यों गंवा दिया तीसरा टी20 मैच harmanpreet kaur says about lost match against australia women 3rd T20I Mumbai INDW vs AUSW: टीम इंडिया की हार पर हरमनप्रीत कौर ने दी प्रतिक्रिया, बताया क्यों गंवा दिया तीसरा टी20 मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/2410697e257ffbeb953e52eac939e6771671076305590344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Women vs Australia Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को मुंबई के ब्रैबोर्न स्टेडियम में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया से 21 रन से मिली हार के बाद कहा कि वे स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके. हरमनप्रीत ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि टीम 173 रन के लक्ष्य का पीछा कर सकती है लेकिन काफी ज्यादा ‘डॉट’ गेंद खेलने से टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस तरह पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली.
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से उन्हें 170 रन के करीब समेटने के बाद हमें लगा था कि हमारे पास मौका था. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि कुछ ओवर में हमने छह से भी कम रन बनाये जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. हमने बाउंड्री लगाने के बाद काफी डॉट गेंद खेलीं, हमें स्ट्राइक रोटेट करनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. ’’
भारत ने शेफाली वर्मा (41 गेंद में 52 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (27 गेंद में 37 रन) की बदौलत दो विकेट पर 106 रन बना लिये थे. इन दोनों ने महज 8.4 ओवर में 73 रन जोड़ लिये थे जिससे लक्ष्य तक पहुंचने की उम्मीद थी. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हम दोनों से एक अंत तक टिकना चाहता था लेकिन हमें बाउंड्री भी लगानी थी और कभी कभार ऐसे खेलते हुए आप विकेट भी गंवा बैठते हो. ’’
उन्होंने अंजलि सरवनी और रेणुका सिंह की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘हां, जिस तरह से वे जिम्मेदारी ले रही हैं और टीम के लिये खेल रही हैं, यह देखना शानदार है. हम उनकी गेंदबाजी से प्रभावित हैं. ’’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने कहा, ‘‘आज शीर्ष क्रम नहीं चला लेकिन मध्यक्रम ने शानदार काम किया. एलिस पैरी ने शानदार पारी खेली. टीम पर गर्व है. ’’ पैरी 75 रन की पारी खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं.
यह भी पढ़ें : Kane Williamson ने छोड़ी न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी, इस खिलाड़ी को बनाया गया नया कैप्टन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)