Women's T20 World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर तैयार है भारत, हरमनप्रीत ने बताया क्यों नहीं है WPL ऑक्शन पर ध्यान
India vs Pakistan: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तानी महिला टीम के खिलाफ 12 फरवरी को खेलना है.
ICC Women's T20 World Cup 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के वहां पहुंच चुकी है. भारतीय महिला क्रिकेट अपने अभियान की शुरुआत 12 फरवरी को पाकिस्तानी महिला टीम के खिलाफ करेगी. इसी बीच भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने एक बयान से यह साफ कर दिया कि टीम के सभी खिलाड़ियों का ध्यान इस समय वर्ल्ड कप पर है ना कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) के होने वाले ऑक्शन पर.
बता दें कि महिला प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन 13 फरवरी को मुंबई में किया जाएगा. इससे ठीक एक दिन पहले ही भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है. वहीं महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च से हो सकती है.
हरमनप्रीत कौर ने अपने दिए बयान में कहा कि वर्ल्ड कप हमारे लिए किसी भी दूसरे टूर्नामेंट से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. हमारा पूरा ध्यान इस समय इसे जीतने पर है. बाकी सारी चीजें आती और जाती रहेंगी एक खिलाड़ी होने के नाते आपको पता होता कि किस चीज पर ध्यान लगाना है. हम सभी काफी परिपक्व हैं और जानते हैं कि हमारे लिए क्या महत्वपूर्ण है.
अंडर19 टीम की जीत से हमें भी मिला आत्मविश्वास
शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय महिला अंडर19 टीम ने महिला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अंडर19 के पहले संस्करण में कप को इंग्लैंड को फाइनल मुकाबले में हराने के बाद कप को अपने नाम किया. इसी पर हरमनप्रीत ने कहा कि अंडर19 टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद हमें भी आत्मविश्वास मिला है. उन्होंने वह करके दिखाया है जो अभी तक हम करने में सफल नहीं हो सके हैं. हमारे लिए भी यह काफी शानदार पल था जब अंडर19 टीम ने यह ऐतिहासिक कारनामा किया.
वहीं हरमनप्रीत ने इस बात की उम्मीद जताई है कि महिला प्रीमियर लीग भी कुछ ऐसी ही भूमिका भारतीय महिला क्रिकेट में अदा करेगा जैसा महिला बिग बैश और द हंड्रेड ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अदा की है.
यह भी पढ़े...