Women's T20 World Cup 2023: विश्व कप से पहले कप्तान हरमनप्रीत का फैंस के लिए मैसेज, जानें क्यों धोनी की दिलाई याद
Women's T20 World Cup 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 विश्वकप को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का भी जिक्र किया.
Harmanpreet Kaur Women's T20 World Cup 2023: वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 का दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से आगाज होगा. इससे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने स्वीकार किया कि देश में प्रशंसकों के लिए कई अच्छी यादें हैं. उन्हें और अधिक खुशी देने की उम्मीद होगी. एमएस धोनी ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहले आईसीसी टी20 विश्व कप में एक युवा भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. शेफाली वर्मा की कप्तानी में रविवार को भारत ने अंडर19 महिला टी20 विश्व कप का पहला सीजन अपने नाम किया. यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए पहली वैश्विक ट्रॉफी है.
उन्होंने कहा, जहां तक दक्षिण अफ्रीका की बात है. भारतीय प्रशंसकों के लिए यहां कई अच्छी यादें हैं और हम उन्हें और अधिक खुशी देने की उम्मीद कर रहे हैं. हमारी पुरुष टीम ने विश्व कप 2003 का फाइनल यहां खेला था और महिला टीम ने 2005 में फाइनल में जगह बनाई थी. हरमनप्रीत ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कहा, भारतीय पुरुष टीम ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतकर बेहतर प्रदर्शन किया था. क्या हम एक बार फिर उनका अनुकरण कर पाएंगे? यह तो समय ही बताएगा, लेकिन हम निश्चित रूप से ऐसा करने का लक्ष्य बना रहे हैं."
हरमनप्रीत ने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में विजयी भारतीय टीम से प्रेरणा लेने के साथ-साथ हाल की सफलताओं की ओर इशारा करते हुए महिला टी20 विश्व कप में अपनी टीम की संभावनाओं पर भी भरोसा जताया. उन्होंने कहा, "अंडर-19 टीम की जीत अतिरिक्त प्रेरणा प्रदान करती है. कोई भी विश्व खिताब जीतना बहुत बड़ी बात है और कोई भी इसे हमेशा याद रखेगा, क्योंकि यह चैंपियनशिप का पहला सीजन था. मैं टीम को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देती हूं.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने अपनी गलती मानकर जीत लिया फैंस का दिल, मैच के बाद कहा - 'मेरी गलती से आउट हुए थे वाशिंगटन सुंदर'