हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज छह से 11 मई के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले महिला टी20 चैलेंज में सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी टीमों की कप्तानी करती नज़र आएंगी.


इसमें तीन टीमों के बीच चार मैच खेले जाएंगे, जिसमें भारत की वर्तमान और भविष्य की खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश की खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी. यहां, देखें iPL अंकतालिका में कौन सी टीम किस पायदान पर है. 

इस ट्राइ सीरीज़ में हर टीम में 13-13 खिलाड़ी हैं, जिसमें चार-चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

डब्ल्यू वी रमन सुपरनोवाज टीम के, बीजू जार्ज ट्रेलब्लेजर्स टीम के और ममता माबेन वेलोसिटी टीम के कोच होंगे.

टीमें इस प्रकार हैं:

सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटिल, अरुंधति रेड्डी, चमारी अटापट्टू (श्रीलंका), जेमिमा रोड्रिग्स, ली तुहुहू (न्यूजीलैंड), मानसी जोशी, नताली शाइवर (इंग्लैंड), पूनम यादव, प्रिया पूनिया, राधा यादव, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), तान्या भाटिया (विकेटकीपर).

ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, जसिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, आर कल्पना (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, शकीरा सेल्मन (वेस्टइंडीज), सोफी एक्सलेस्टोन (इंग्लैंड), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड).

वेलोसिटी: मिताली राज (कप्तान), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड), डेनियल वाइट (इंग्लैंड), देविका वैद्य, एकता बिष्ट, हीली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), जहाँआरा आलम (बांग्लादेश, कोमल झांझड, शफाली वर्मा, शिखा पांडे, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), सुश्री दिब्यदर्शनी, वेदा कृष्णमूर्ति.