WPL Auction: मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगी हरमनप्रीत कौर, 1.8 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा
Harmanpreet Kaur: वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में मुंबई इंडियंस टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही. मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को 1.8 करोड़ रूपए में खरीदा.
Mumbai Indians, Harmanpreet Kaur: वीमेंस आईपीएल के लिए प्लेयर ऑक्शन शुरू हो गया है. रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधाना को अपने नाम किया है. रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधाना को 3.4 करोड़ रूपए की भारी-भरकम राशि में अपने साथ जोड़ा. इस तरह स्मृति मंधाना वीमेंस आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स के लिए खेंलेंगी. स्मृति मंधाना के लिए रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के अलावा मुंबई इंडियंस ने काफी दिलचस्पी दिखाई. मुंबई इंडियंस की टीम ने स्मृति मंधाना के लिए 2.3 करोड़ रूपए तक की बोली लगाई, लेकिन आखिर में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने इस दिग्गज खिलाड़ी को अपने नाम किया.
मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगी हरमनप्रीत कौर
हालांकि, स्मृति मंधाना को नहीं खरीद पाने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इस टीम ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपने साथ जोड़ लिया है. मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को 1.8 करोड़ रूपए में अपने नाम किया. इस तरह टीम इंडिया की कप्तान और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हरमनप्रीत कौर वीमेंस आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखाई देंगी.
स्मृति मंधाना को आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा
गौरतलब है कि वीमेंस आईपीएल पहले सीजन के लिए मुंबई में ऑक्शन जारी है. इस ऑक्शन में पहले मार्की प्लेयर्स के लिए बिडिंग होगी. वहीं, इसके बाद बाकी खिलाड़ियों पर बिडिंग होगी. दरअसल, इस ऑक्शन में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, एश्ले गार्डनर और हैली मैथ्यू जैसी खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर्स की कैटेगरी में रखा गया है. बहरहाल, मुंबई में वीमेंस प्रीमियर लीग पहले सीजन के लिए ऑक्शन जारी है. अभी कई दिग्गज खिलाड़ियों पर बिडिंग होनी बाकी है.
ये भी पढ़ें-
WPL 2023 Auction Live: पहले सेट की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं स्मृति मंधाना, देखें अब तक का अपडेट