Harmanpreet Kaur: आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर को दिया झटका, टीम इंडिया के कप्तान पर लगा 2 मैचों का बैन
ICC: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच खराब व्यवहार और अंपायरिंग के स्तर पर सवाल उठाने के लिए टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत कौर पर 2 इंटरनेशनल मैचों का बैन लगा है.

Harmanpreet Kaur Ban: इंडियन वीमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को आईसीसी ने बड़ा झटका दिया है. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच खराब व्यवहार और अंपायरिंग के स्तर पर सवाल उठाने के लिए टीम इंडिया के कप्तान को 2 इंटरनेशनल मैचों के लिए बैन कर दिया गया है. इस तरह हरमनप्रीत कौर भारत के अगले 2 मैचों में नजर नहीं आएंगी.
आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर पर बैन क्यों लगाया?
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने गुस्से में अपना बल्ला विकेट पर मारा. साथ ही उन्होंने मैच खत्म होने के बाद अंपायरिंग के स्तर पर सवाल उठाए. बहरहाल, अब आईसीसी ने भारतीय कप्तान पर बड़ा एक्शन लिया है. आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर को 2 इंटरनेशनल मैचों के लिए बैन कर दिया है. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान अंपायर के फैसले से नाखुश भारतीय कप्तान ने अंपायरिंग के स्तर पर सवाल उठाए थे. इसके अलावा आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने विकेट पर बल्ला मारा था.
Indian women's team skipper Harmanpreet Kaur has been suspended for the next two international matches following two separate breaches of the ICC Code of Conduct.
— ANI (@ANI) July 25, 2023
(Pic source: ICC) pic.twitter.com/WBWSJ2HDuk
हरमनप्रीत कौर पर आईसीसी का बड़ा एक्शन!
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान अपने खराब व्यवहार के कारण हरमनप्रीत कौर लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार भारतीय कप्तान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. इसके अलावा ऐसा माना जा रहा था कि आईसीसी हरमनप्रीत कौर पर कार्रवाई कर सकती है. बहरहाल, अब आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर पर कार्रवाई की है. वह भारत के अगले 2 मैचों में मैदान पर नजर नहीं आएंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

